राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईपीएल ऑक्शन में दिखेगी राजस्थान के खिलाड़ियों की चमक, इस बार छह खिलाड़ी होंगे शामिल - आईपीएल नीलामी 18 फरवरी को

आईपीएल में इस बार राजस्थान के खिलाड़ियों का डंका बजेगा. आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में इस बार राजस्थान के 6 खिलाड़ी शामिल होंगे. इनमें से दो आईपीएल की नीलामी में पहली बार शामिल होंगे.

ipl auction is on 18 february, two players first time in ipl auction, आईपीएल नीलामी 18 फरवरी को
आईपीएल नीलामी में राजस्थान के 6 खिलाड़ी

By

Published : Feb 14, 2021, 4:53 PM IST

जयपुर.आईपीएल में राजस्थान के खिलाड़ियों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है और 18 फरवरी को आईपीएल की नीलामी के लिए राजस्थान के 6 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इनमें से दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल होने जा रहे हैं जबकि चार अन्य खिलाड़ियों को एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में शामिल किया गया है. राजस्थान रणजी टीम के खिलाड़ी 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल की नीलामी में शामिल होंगे जिसमें अनिकेत चौधरी, तनवीर उल हक, तेजिंदर सिंह, राजेश विश्नोई, अर्जित गुप्ता और आकाश सिंह शामिल हैं.

आईपीएल नीलामी में राजस्थान के 6 खिलाड़ी

हालांकि इनमें से चार खिलाड़ी पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं जबकि दो खिलाड़ी पहली बार ऑक्शन में शामिल हो होंगे. अनिकेत चौधरी और राजेश विश्नोई आरसीबी के लिए पहले भी मैच खेल चुके हैं जबकि तेजिंदर सिंह मुंबई इंडियन और पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं वहीं आकाश सिंह पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इसके अलावा तनवीर उल हक और अर्जित गुप्ता को पहली बार नीलामी में शामिल किया गया है.

पढ़ें:स्पेशल: कौन हैं वीर तेजाजी? Rahul Gandhi ने जिनकी पूजा की...

'सैयद मुश्ताक' में किया था शानदार प्रदर्शन

हाल ही में आयोजित सैयद मुश्ताक T20 प्रतियोगिता के दौरान अनिकेत चौधरी राजेश विश्नोई अर्जित गुप्ता और तनवीर उल हक ने शानदार प्रदर्शन किया था जबकि तेजिंदर सिंह पिछली बार भी आईपीएल का हिस्सा थे. वहीं तेज गेंदबाज आकाश सिंह को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है और राजस्थान की ओर से खेलते हुए तेजिंदर के अलावा इन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि तेजिंदर सिंह इस बार राजस्थान की टीम का हिस्सा नहीं थे.

इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

वहीं राजस्थान के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो बीते सीजन से आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं और इस बार आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजी ने राजस्थान के कुछ खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है. जिसमें चेन्नई की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर, मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे लेग स्पिनर राहुल चाहर, राजस्थान रॉयल्स के महिपाल, किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई, हैदराबाद सनराइजर्स के खलील अहमद और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े कमलेश नागरकोटी को एक बार फिर से रिटेन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details