राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नकली घी बनाने वाले गुजराती गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा - त्योहारों पर नकली घी बनाने वाले छ गिरफ्तार

जयपुर के कोटपूतली में पुलिस ने नकली घी बनाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात से कुछ लोग नकली घी बनाने के लिए कोटपूतली आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मौके से 2 क्विंटल नकली घी और भारी मात्रा में वनस्पति तेल और डालडा घी बरामद किया.

rajasthan news,  fake ghee in jaipur
जयपुर में नकली घी बनाने वाले गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2020, 8:39 PM IST

कोटपूतली (जयपुर).शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत कोटपूतली थाना पुलिस ने गुरुवार को कस्बे की बालाजी कॉलोनी से नकली घी बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान और 2 क्विंटल नकली घी बरामद किया. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पढ़ें:14 RAS अधिकारियों को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा...IAS में पदोन्नत

मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुजरात से इलाके में आए हुए हैं. जो त्योहारों पर नकली घी तैयार कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने बालाजी कॉलोनी में छापा मारा और 6 लोगों को नकली घी बनाते हुए गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली घी, वनस्पति तेल, डालडा घी मिला. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ विभाग की टीम को दी. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि नकली घी बनाने की इस गिरोह में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. साथ ही पुलिस नकली घी के नेटवर्क का पता लगाने में भी लगी हुई है. त्योहारों पर अक्सर ऐसे गैंग सक्रिय हो जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details