जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में छठी क्लास की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कक्षा छह में पढ़ने वाली मासूम बच्ची पर गुरुजी की की नीयत बिगड़ गई. 'गुरुजी' ने बच्ची का अपहरण करके खाली घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म (Six class girl kidnapped and raped in Jaipur) किया. इसके बाद आरोपी बच्ची को घर के पास छोड़कर फरार हो गया. बच्ची रोते हुए अपनी मां के पास पहुंची और 'गुरुजी' की करतूत के बारे में बताया. बच्ची की मां ने करधनी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित बच्ची की मां की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला एक अध्यापक बच्ची को पढ़ाता था. 2 दिन पहले बच्ची टीचर के पास पढ़ने के लिए गई थी. आरोपी उसे अपने साथ एक घर में ले गया, जहां पर लॉक लगा हुआ था. बच्ची ने अपने घर जाने की जिद की, तो उसने बच्ची को जबरदस्ती पकड़ लिया और बंद मकान का लॉक खोल कर कमरे में ले जाकर यौन अत्याचार किया. पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक बच्ची काफी रोती रही, लेकिन 'गुरुजी' को दया नहीं आई. जोर से रोने पर बच्ची के साथ आरोपी ने मारपीट कर दी.