राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर सुधरे एविएशन सेक्टर के हालात....जानें स्थिति - corona update in rajasthan

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हुए 5 माह बीत चुके हैं. ऐसे में विंटर शेड्यूल में उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश में एविएशन सेक्टर की हालत में सुधार होगा, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट को छोड़ दें तो प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट्स पर हवाई सेवाओं की स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं हो सकी है.

corona update in rajasthan, aviation sector improved at Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर एविएशन सेक्टर सुधरे

By

Published : Nov 22, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हुए 5 माह बीत चुके हैं. ऐसे में रविवार से लागू हुए फ्लाइट्स के विंटर शेड्यूल में उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश में एविएशन सेक्टर की हालत में सुधार होगा, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट को छोड़ दें तो प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट्स पर हवाई सेवाओं की स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं हो सकी है.

दरअसल पिछले कुछ वर्षों में उदयपुर एयरपोर्ट में एविएशन का पॉजिटिव ग्राफ देखने को मिल रहा था. पिछले वर्ष सर्दियों के सीजन में यहां से रोज औसतन 18 फ्लाइट संचालित हो रही थीं. उदयपुर एयरपोर्ट जयपुर के बाद प्रदेश का दूसरा प्रमुख एयरपोर्ट है. चूंकि पर्यटन के लिहाज से उदयपुर काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में यहां से हवाई सेवाओं का संचालन भी बेहतर हो रहा था. लेकिन इस बार पर्यटन सीजन शुरू होने के बावजूद फ्लाइट संचालन के हालात खराब हैं. उदयपुर एयरपोर्ट से फिलहाल 6 फ्लाइट्स का शेड्यूल है. इनमें से भी रोज 1 या 2 फ्लाइट रद्द हो जाती हैं। ऐसे में रोज औसतन 4 या 5 फ्लाइट ही चल पा रही हैं.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676

जयपुर के बाद सबसे अच्छी कनेक्टिविटी किशनगढ़ एयरपोर्ट की

जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे बड़े एयरपोर्ट की तुलना में किशनगढ़ एयरपोर्ट से अपेक्षाकृत अधिक फ्लाइट संचालित हो रही है. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 10 नवंबर से अहमदाबाद के लिए स्टार एयर की नई फ्लाइट भी शुरू हो गई थी. किशनगढ़ एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट को शुरू किया गया है, जो कि पहले बंद कर दी गई थी.

वहीं बीकानेर एयरपोर्ट पर एयर कनेक्टिविटी कम हुई है. बीकानेर एयरपोर्ट से पहले दिल्ली और जयपुर के लिए दो फ्लाइट संचालित हो रही थी, लेकिन अब एकमात्र दिल्ली की फ्लाइट संचालित हो रही है. बीकानेर से जयपुर के लिए संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट बंद हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना का असर कम होने के बाद ही फ्लाइट संचालन बढ़ सकेगा.

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

जानिए किस एयरपोर्ट पर कितनी फ्लाइट का है शेड्यूल

  • जयपुर एयरपोर्ट से 41 फ्लाइट का शेड्यूल, लेकिन रोजाना 30 से 32 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से होती है संचालित
  • उदयपुर एयरपोर्ट पर दिया हुआ है 6 फ्लाइट का शेड्यूल, इंडिगो की दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट, विस्तारा की दिल्ली मुंबई की फ्लाइट, एयर इंडिया की दिल्ली की एक फ्लाइट
  • जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फ्लाइट का शेड्यूल, इंडिगो की चेन्नई मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट, विस्तारा कि दिल्ली के लिए फ्लाइट, एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट
  • जैसलमेर एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट का शेड्यूल, अहमदाबाद की फ्लाइट, स्पाइसजेट की मुंबई दिल्ली और अहमदाबाद के लिए 1-1 फ्लाइट
  • किशनगढ़ एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट का शेड्यूल, स्पाइस जेट की 3 फ्लाइट उपलब्ध, अहमदाबाद के लिए नई फ्लाइट, स्पाइसजेट की हैदराबाद-दिल्ली की फ्लाइट, स्टार एयर की इंदौर के लिए 3 दिन फ्लाइट, अहमदाबाद के लिए 4 दिन फ्लाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details