राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Youth Congress : रघु शर्मा के बेटे को उपाध्यक्ष बनाने पर विवाद, लांबा ने ट्वीट कर कार्रकारिणी पर उठाए सवाल - ETV Bharat Rajasthan News

पूर्व मंत्री और गुजरात के प्रभारी रहे रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा को राजस्थान यूथ कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस संबंध में राजस्थान यूथ बोर्ड (Sagar Sharma in Rajasthan Youth Congress) के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने ट्वीट करते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र पर सवाल खड़े किए हैं.

Sagar Sharma in Rajasthan Youth Congress
रघु शर्मा के बेटे यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष

By

Published : Sep 5, 2022, 3:10 PM IST

जयपुर. यूथ कांग्रेस ने 4 सितंबर को राजस्थान युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया. इस विस्तार में पूर्व मंत्री और गुजरात के प्रभारी रहे रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा को राजस्थान यूथ कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विवाद (Senior Vice President of Rajasthan Youth Congress) खड़ा हो गया है. राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कार्यकारिणी पर सवाल खड़े किए हैं.

लांबा ने ट्वीट (Sitaram Lamba Tweet) करते हुए लिखा कि क्या यही इंडियन यूथ कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र बचा है? जो भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य भी नहीं वह बिना संगठन चुनाव के सीधे प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके आगे उन्होंने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और कृष्णा अल्लावरु से राजस्थान यूथ कांग्रेस में हुई नियुक्तियों पर पुनर्विचार करने की मांग की है. बता दें कि गुजरात के प्रभारी सागर शर्मा के बेटे अभी यूथ कांग्रेस में किसी पद पर नहीं थे और उन्हें सीधे वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि यूथ कांग्रेस में पदाधिकारी बनने के लिए चुनावी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. अगर किसी को सीधी नियुक्ति दी भी जाती है तो वह पहले छोटे पदों पर दी जाती है.

पढ़ें.राजस्थान यूथ कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी का एलान...तीन उपाध्यक्ष, 16 महासचिव, 18 सचिव सहित 75 पदाधिकारियों को दी गई नियुक्ति

पढ़ें. जयपुर में नया आशियाना तलाश रहे कांग्रेस के अग्रिम संगठन, जानें क्या है वजह

अध्यक्ष बनने से पहले जारी किए थे आदेश :गुजरात कांग्रेस पार्टी में गुजरात यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे विश्वनाथ वाघेला ने (Sagar Sharma in Rajasthan Youth Congress) कांग्रेस में परिवारवाद का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया और उनकी जगह हरपाल सिंह चुडासमा को रविवार को ही गुजरात यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. राजस्थान यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा करने वाले भी हरपाल सिंह चुडासमा हैं, जिन्होंने गुजरात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले राजस्थान यूथ कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की घोषणा की.

बता दें कि सागर शर्मा को राजस्थान यूथ कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है, वो गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा के बेटे हैं. हरपाल सिंह चुडासमा का नाम भी रघु शर्मा ने ही प्रभारी के तौर पर आगे किया था. ऐसे में रघु शर्मा और चुडासमा के आपसी रिश्तों के चलते इस नियुक्ति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details