राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीताराम लाम्बा ने जारी किया राजस्थान युवा बोर्ड का मेनिफेस्टो, बेरोजगारी पर जताई चिंता - ETV bharat rajasthan news

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने बोर्ड का घोषणा पत्र और 2023-23 का कैलेंडर जारी किया (released the manifesto of Rajasthan Youth Board) है. उन्होंने बताया युवाओं के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान, रोजगार और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा.

released the manifesto of Rajasthan Youth Board
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा

By

Published : Apr 23, 2022, 5:59 PM IST

जयपुर.प्रदेश के राजस्थान युवा बोर्ड ने महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रम को अपना घोषणा पत्र बताया (released the manifesto of Rajasthan Youth Board) है और इसी से प्रेरित होकर सत्र 2022-23 का कैलेंडर भी जारी किया है. जिसके तहत युवाओं के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान, रोजगार और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही इसी महीने के अंत में राज्य युवा नीति को लेकर प्रदेश के युवाओं के साथ संवाद की पहल भी की जा रही है. इस दौरान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष ने युवा बेरोजगारों और एक वर्ष में मनाए जा रहे तीन नववर्ष को बड़ी समस्या और राजस्थान यूथ बोर्ड की चुनौतियों को बताया.

10 फरवरी को राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले सीताराम लाम्बा शनिवार को राजस्थान युवा बोर्ड के उद्देश्य सार्वजनिक किए. शनिवार को पत्रकार वार्ता में सीताराम लाम्बा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिकता सद्भाव के लिए युवाओं की भागीदारी की विशेष कार्य योजना तैयार करना युवा बोर्ड का मुख्य उद्देश्य है. जिससे राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि युवाओं में देश और राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर के प्रति चेतना जागृत करना, अहिंसा, सामूहिक श्रमदान, खादी ग्रामोद्योग और रचनात्मक कार्यों के लिए चेतना जागृत करना और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नीति निर्धारण के लिए राज्य सरकार को परामर्श करना. बोर्ड के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है.

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा

सीताराम लांबा ने बताया कि विभिन्न जिलों का दौरा करने पर ज्ञात हुआ कि युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. 2014 के बाद नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना के दौर में युवाओं ने अपने जॉब खोए हैं. जिसे दूर करने का राज्य सरकार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार को भी युवाओं से किए अपने वादों को निभाना चाहिए. 2 साल से सेना भर्ती रुकी हुई है. इससे शेखावाटी अंचल को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. युवा अब ओवरएज हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से आयु में छूट देने और जल्द सेना भर्तियां शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अब साल में 3 बार नववर्ष मनाने लगे हैं. हर मौके पर पीले मफलर दिखते हैं. ऐसे में आज युवा को अलग दिशा दिए जाने की कोशिश की जा रही है. जो गलत है. राजस्थान युवा बोर्ड की यही सबसे बड़ी चुनौती है कि युवाओं को एक सही रास्ता समझाया जा सके.

कलेक्टरों से प्रतिवेदन मांगे गए हैं: विभिन्न जिलों में नए यूथ हॉस्टल को लेकर सीताराम लांबा ने कहा कि कलेक्टर जिलों में यूथ बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं. उनसे प्रतिवेदन मांगे गए हैं. जल्द यूथ हॉस्टल के निर्माण का कार्य भी किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने 29 अप्रैल से 30 मई तक राज्य युवा नीति पर युवा संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले संभागवार युवाओं से संवाद किया जाएगा और इसके बाद जून में राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं आदिवासी दिवस, क्रांति दिवस, राजीव गांधी जयंती, विवेकानंद जयंती पर भी युवाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी

इस दौरान सीताराम लांबा ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार 100 युवाओं को गुजरात भेजने के कार्यक्रम, 4.28 करोड़ की लागत से बन रहे राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर, दिल्ली में बन रहे नेहरू यूथ हॉस्टल और फैसिलिटी सेंटर की भी जानकारी दी. साथ ही कहा कि दिल्ली के उदयपुर हाउस में 500 युवाओं के लिए बन रहे इस फैसिलिटी सेंटर में जल्द 200 युवाओं के लिए व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details