जयपुर.प्रताप नगर थाना इलाके में बीते 1 जून को दो सगी बहनों के साथ हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार और विधि से संघर्षरत तीन किशोरों को निरुद्ध किया है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले में कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पुलिस एक बार खुद भी हैरान रह गई. दरअसल, इस पूरे मामले में जिस युवती को गिरफ्तार किया गया है, वह दोनों पीड़ित युवतियों की सगी बहन है. सगी बहन ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पूर्व से चली आ रही अनबन के चलते बदले की नियत से अपनी दो सगी बहनों का गैंग रेप करवाया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ युवकों ने फेसबुक से पीड़ित बहनों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया. इस दौरान बातों ही बातों में अनबन हो गई और युवकों ने दोनों सगी बहनों को सबक सिखाने की ठानी. इसके लिए युवकों ने दोनों पीड़ित युवतियों की सगी बहन और उसके बॉयफ्रेंड से संपर्क किया. दोनों पीड़ित युवतियों की सगी बहन और उसका बॉयफ्रेंड भी पूर्व से चली आ रही अनबन के चलते दोनों पीड़ित युवतियों से बदला लेने के लिए युवकों के अपराधिक षड्यंत्र में शामिल हो गया.
यह भी पढ़ें:गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार