राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रक्षाबंधन पर भाई की गैरमौजूदगी को बहन ने कागज पर उकेरा - रक्षाबंधन का त्योहार

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे ही जयपुर के परकोटे में रहने वाली एक बहन ने कोरोना के चलते रक्षाबंधन पर अपने भाई की गैरमौजूदगी को सफेद पोस्टर पर ही उकेरा दिया.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
रक्षाबंधन पर भाई की गैरमौजूदगी को बहन ने कागज पर उकेरा

By

Published : Aug 4, 2020, 2:06 AM IST

जयपुर. देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेगी और लंबी दीर्घायु और उन्नति की कामना के साथ आशीर्वाद देंगी. वहीं कई ऐसी भी बहनें थी जिन्होंने अपने भाई को रक्षासूत्र बांधा भी और रक्षा का वचन भी लिया. लेकिन सिर्फ वाटर कलर पेंटिंग के जरिए.

दरअसल कोरोना जैसी महामारी ने रक्षाबंधन की रूपरेखा ही बदल दी है. जहां भाई-बहनों के इस पवित्र त्योहार का स्वरूप इस बार बदला बदला सा रहा. राखी के उत्सव का ये नजारा जब ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन भी दिखा. लेकिन जयपुर शहर के परकोटे में रहने वाली एक बहन शिला पुरोहित ने तो कोरोना के चलते रक्षाबंधन पर अपने भाई की गैरमौजूदगी को सफेद पोस्टर पर ही उकेरा दिया.

पढ़ें:राजस्थान में सिर्फ गहलोत और पायलट गुट की लड़ाई, सही वक्त का इंतजार कर रहे हम: गुलाबचंद कटारिया

रक्षाबंधन की इस भावुक तस्वीर में शिला पुरोहित ने बाकायदा अपने भाई की तस्वीर बनाई और कोरोना के प्रकोप को वाटर कलर से दर्द बयां किया. साथ ही रक्षाबंधन के ऑनलाइन प्रचलन को भी उन्होंने दर्शाया.

यह भी पढ़ेंSPECIAL: रक्षाबंधन पर दिख रहा कोरोना का असर, राखी सहित मिठाइयों की बिक्री घटी

वहीं कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बचने के SMS यानी सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,सैनिटाइजर मॉडल को भी खूबसूरती से पेश किया. बता दें कि, शिला पुरोहित ने प्रण लिया था कि जब तक कोरोना का प्रकोप कम नहीं होगा तब तक वो अपनी पेंटिंग को बदस्तूर जारी रखेंगी, और रक्षाबंधन की ये मार्मिक पेंटिंग भी उसी कड़ी का हिस्सा है. शिला पुरोहित ने अब तक 128 पेंटिंग बना चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details