जयपुर. देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेगी और लंबी दीर्घायु और उन्नति की कामना के साथ आशीर्वाद देंगी. वहीं कई ऐसी भी बहनें थी जिन्होंने अपने भाई को रक्षासूत्र बांधा भी और रक्षा का वचन भी लिया. लेकिन सिर्फ वाटर कलर पेंटिंग के जरिए.
दरअसल कोरोना जैसी महामारी ने रक्षाबंधन की रूपरेखा ही बदल दी है. जहां भाई-बहनों के इस पवित्र त्योहार का स्वरूप इस बार बदला बदला सा रहा. राखी के उत्सव का ये नजारा जब ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन भी दिखा. लेकिन जयपुर शहर के परकोटे में रहने वाली एक बहन शिला पुरोहित ने तो कोरोना के चलते रक्षाबंधन पर अपने भाई की गैरमौजूदगी को सफेद पोस्टर पर ही उकेरा दिया.
पढ़ें:राजस्थान में सिर्फ गहलोत और पायलट गुट की लड़ाई, सही वक्त का इंतजार कर रहे हम: गुलाबचंद कटारिया