राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल और कोलकाता-जयपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से आगामी दिनों में दीपावली त्यौहार पर यात्रीभार के मद्देनजर जयपुर-कोलकाता के लिए और भगवान गुरु जंभेश्वर मेले को लेकर सिरसा-नोखा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जिससे यात्रियों को खासी राहत मिल सकेगी.

Good news for railway passengers, Sirsa-Nokha Mela Special Train,  Kolkata-Jaipur Special Train, सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन, कोलकाता-जयपुर स्पेशल ट्रेन

By

Published : Sep 23, 2019, 12:05 AM IST

जयपुर. रेलवे की ओर से अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी गई है. रेलवे की ओर से सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल और कोलकाता-जयपुर-कोलकाता स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा. इन स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी.

रेलवे की ओर से सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल और कोलकाता-जयपुर स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि भगवान गुरु जंभेश्वर मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा संचालित की जा रही है. गाड़ी संख्या 04785 सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 27 सितंबर को सिरसा से 8:45 बजे रवाना होकर 18:30 बजे नोखा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04786 नोखा-सिरसा मेला स्पेशल नोखा से 29 सितंबर को 9:45 बजे रवाना होकर 19:10 बजे सिरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 10 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे.

यह भी पढ़ें : अजमेर : मांगलियावास-लामाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा...8 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी

रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावाली पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-जयपुर-कोलकाता साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 08061 कोलकाता-जयपुर किराया स्पेशल रेल सेवा 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सोमवार को शालीमार से 20:20 बजे रवाना होकर बुधवार को 6:35 बजे जयपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के सामने रखी अपने 'मन की बात'

वहीं गाड़ी संख्या 08062 जयपुर-कोलकाता किराया स्पेशल रेल सेवा 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक हर बुधवार को जयपुर से 12:50 बजे रवाना होकर गुरुवार को 23:20 बजे शालीमार (कोलकाता) पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 4 सैकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 15 कोच होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details