जयपुर.जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित मशीन से आज तक सायरन बजाया जा रहा है. यह मशीन जयपुर जिला कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में रखी हुई है और सिविल डिफेंस इस मशीन का मेंटेनेंस लगातार कर रहा है. पहले यह सायरन आपदा के समय लोगों को आगाह करने के लिए बजाए जाते थे. हालांकि, यह मशीन अब ज्यादा किसी काम नहीं आती, हर साल शहीद दिवस पर ही इसे बजाया जाता है. शुरुआत में जयपुर शहर में 24 स्थानों पर इस मशीन के जरिए सायरन बजा करता था. 30 जनवरी शनिवार को शहीद दिवस पर इस मशीन से सात स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा.
सिविल डिफेंस ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. सभी सातों स्थान पर सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक मौजूद रहेंगे. यदि किसी तरह की तकनीकी खराबी आती है तो सिविल डिफेंस के पास हाथ से बजाने वाला सायरन भी मौजूद है. आपदा प्रबंधन के उप नियंत्रक जगदीश प्रसाद रावत ने बताया कि पहले यह मशीन मैग्नेटिक सिस्टम पर काम करता थी. अब धीरे-धीरे सिस्टम बदल गया है. हर साल विद्युत विभाग, बीएसएनल और पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इसका मेंटेनेंस किया जाता है. ताकि इसमें किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें:ग्रेटर नगर निगम 192 मैरिज गार्डन को देगा नोटिस, बकाया जमा नहीं कराने पर होगी सीलिंग की कार्रवाई