जयपुर. छोटी काशी जयपुर में गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार को सादगी के साथ मनाया जाएगा. गणेश जन्मोत्सव के लिए जयपुर के सभी गणेश मंदिर में विशेष तैयारियां भी की गई है. इससे पूर्व सभी गणेश मंदिरों में शुक्रवार को सिंजारा महोत्सव के तहत गणपति का विशेष श्रृंगार कर नवीन पोशाक धारण करवाने के साथ डंके और मेहंदी अर्पित की गई.
सिंजारा महोत्सव के तहत मोती डूंगरी मंदिर में भगवान श्रीगणेश जी महाराज को महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में विशेष श्रृंगार के साथ लंबोदर को सिंजारे की मेहंदी अर्पित की. महंत परिवार की ओर से विशेष रूप से पारंपरिक श्रृंगार धारण कराया. जिसमें नोलड़ी का नौलखा हार जिसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि भाव स्वरूप दर्शाए गए.