जयपुर.किसी भी बदलाव के लिए जनभागीदारी और जागरूकता सबसे अहम हैं. इसी की मिसाल है राजस्थान का एक गांव. प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समझते हुए कोटा के केशवपुरा गांव में लोगों ने इसका प्रयोग बंद कर दिया है.
2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने का आह्वान किया था. इसका मकसद देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाना है. राजस्थान का केशवपुरा गांव पीएम मोदी के आह्वान से काफी पहले से ही अपनी मुहिम चला रहा है. यहां के लोग जागरूकता के कारण खुद ही मुहिम चला रहे हैं.
कई मवेशियों की मौत के बाद गांव वालों ने खुद प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने का बीड़ा उठाया. गांव वालों ने 11 जुलाई 2019 को पूरे गांव से प्लास्टिक जमा किया और एक गड्ढा बनाकर इसे जला दिया. केशवपुरा गांव में रहने वाले लोगों ने इस पहल के बाद से एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग न करने का प्रण लिया. इस संकल्प से न केवल उन्हें राहत मिली, बल्कि मवेशियों की सेहत भी बेहतर हुई.