राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सिंह संक्रांति: ग्रहों के राजा सूर्य आज सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, सूर्य और नृसिंह भगवान की पूजा से मिलेगा शुभ फल - आज का राशिफल

ग्रहों के राजा सूर्य आज सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इसे सिंह संक्रांति कहा जाता है. इस दौरान भगवान सूर्य के साथ ही नृसिंह भगवान की पूजा विशेष फल देने वाली है. इसके साथ ही सूर्य को अर्घ्य देना और गाय के घी का सेवन भी इस अवधि में शुभ माना गया है. जानिए, कौनसी राशि के लिए यह समय शुभफलदायी है और किन राशियों के जातकों को सावधानी बरतनी होगी.

Singh Sankranti 202, सिंह संक्रांति
सिंह संक्रांति

By

Published : Aug 17, 2021, 6:55 AM IST

जयपुर. ग्रहों के राजा सूर्य आज 17 अगस्त को कर्क से सिंह राशि में गोचर (राशि परिवर्तन) कर रहे हैं. ये अगले एक महीने यानि 17 सितंबर तक इस राशि में रहेंगे. ज्योतिष की भाषा में इसे सिंह संक्रांति या सिंह संक्रमण कहा जाता है. सूर्य के अलग-अलग राशियों में भ्रमण के कारण साल में 12 संक्रांति होती हैं.

पढ़ें- Horoscope Today 17 August 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ राशि वालों के विरोधी होंगे परास्त

इस बार सूर्य सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जो उनकी खुद की राशि है. ऐसे में सूर्य बलवान हो जाते हैं और शुभफल प्रदान करते हैं. इस दिन सूर्य भगवान के साथ भगवान नृसिंह की भी पूजा की जाती है. सिंह संक्रांति के इस एक महीने में सूर्यदेव को अर्घ्य देना भी शुभ माना गया है. वहीं, गाय के घी का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. इस समय गाय के घी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित विमल पारीक बताते हैं कि सूर्य का प्रभाव बढ़ने से रोग खत्म होते हैं और जातकों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

चार राशियों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ

आचार्य पंडित विमल पारीक का कहना है कि ग्रहों के राजा सूर्य का सिंह राशि में परिवर्तन मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला है. मिथुन राशि के जातकों की सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. परिवार का माहौल भी सकारात्मक रहेगा. वहीं, तुला राशि के नौकरीपेशा और व्यवसायियों के लिए अच्छा समय रहेगा. जीवन में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए पदोन्नति के योग हैं और नए अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में भी लाभ होगा. मीन राशि के जातकों के लिए नौकरी या व्यापार में बदलाव के साथ ही सफलता के योग बन रहे हैं.

इन तीन राशियों के लिए सावधान रहने का समय

आचार्य पंडित पारीक बताते हैं कि सिंह संक्रांति के दौरान वृष, कन्या और मकर राशि के जातकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. इन राशियों के लिए यह समय मानसिक तनाव बढ़ाने वाला होगा. कामकाज में चुनौतियां बढ़ सकती हैं और दुश्मनों से परेशानी व अनचाहे बदलाव के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी उभर सकती हैं. जबकि मेष, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय सामान्य फल देने वाला बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details