राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान घूमने आए सिंगर हरिहरन का डायमंड नेकलेस गायब - डायमंड नेकलेस

सिंगर हरिहरन का डायमंड नेकलेस गायब हो गया है. हरिहरन पिछले दिनों राजस्थान घूमने आए थे. जब वो वापस जाने लगे तो जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान उनको अपने डायमंड नेकलेस के गायब होने के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने जवाहर सर्किल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

singer hariharan,  singer hariharan diamond necklace lost
राजस्थान घूमने आए सिंगर हरिहरन का डायमंड नेकलेस गायब

By

Published : Jan 21, 2021, 4:22 PM IST

जयपुर. रोजा जैसी सुपर डुपर म्यूजिकल हिट फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर हरिहरन का डायमंड नेकलेस गायब हो गया है. हरिहरन पिछले दिनों राजस्थान घूमने आए थे. जब वो वापस जाने लगे तो जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान उनको अपने डायमंड नेकलेस के गायब होने के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने जवाहर सर्किल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

क्या है पूरा मामला

16 जनवरी को क्लासिकलसिंगर हरिहरन रणथंभौर घूमने आए थे. वापस मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने जब हरिहरन जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो चैकिंग के दौरान सिंगर को अपना डायमंड नेकलेस नहीं मिला. जिसके बाद उनकी टीम के चेतन गुप्ता ने होटल में नेकलेस के बारे में पूछा लेकिन नेकलेस वहां भी नहीं था. जिसके बाद उन्होंने जयपुर के जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ें:जैसलमेर: हाईटेंशन तारों से गोडावण को बचाने के लिए लगाए जा रहे 1842 बर्ड डायवर्टर

जयपुर पुलिस डायमंड नेकलेस की तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हरिहरन ने हिंदी फिल्मों के साथ तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी में कई हिट गाने गाए हैं. एआर रहमान के साथ उनकी जुगलबंदी को लोगों ने काफी पसंद किया है. हरिहरन ने फिल्मी गीतों के अलावा भक्ति गीतों में भी हाथ आजमाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details