जयपुर.कोरोना वायरस संकट काल में सभी लोग अपनी-अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में मशहूर और मारू गायक जयपुर निवासी भानु प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने में लगे चिकित्सक, प्रशासन, पुलिस और सफाई कर्मचारियों के साथ दानदाताओं की ओर से की जा रही सेवाओं और मदद भाव को अपने सुरों में पिरोया है.
इसके साथ ही गायक भानु प्रताप सिंह ने सुर और लय के जरिए कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है, जो कोरोना की इस जंग में अपने समर्पण भाव से डटे हुए है. ऐसे में कोई आर्थिक मदद कर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है तो कोई मास्क बांटकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है.
पढ़ें- विश्व धरोहर दिवस पर बनाया आमेर महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का फेसबुक और टि्वटर अकाउंट