जयपुर. शहर में सिंधी कैंप बस स्टैंड की नई बिल्डिंग का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. भले ही यह कार्य 100 फीसदी पूरा नहीं हुआ हो, लेकिन भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया है. यह निर्माण बस संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रशासनिक और राजनीतिक अड़चनों के चलते निर्माण पूरा होने के 3 साल बीतने पर भी शुरू नहीं हो पा रहा है.
सिंधी कैंप बस स्टैंड नहीं हुआ शुरू दरअसल सिंधी कैंप का पुनर्निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले कार्यकाल में शुरू हुआ था. इसी के साथ 8 साल पहले सितंबर 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका शिलान्यास भी किया था. तब योजना यह थी कि 50 करोड़ की लागत से तीन मंजिला बस स्टैंड मनाया जाएगा. इसके बाद बीजेपी सरकार की ओर से कई बदलावों के साथ बस स्टैंड निर्माण की योजना बनाई गई, तब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे तीन मंजिला से बढ़ाकर 13 मंजिला कर बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 110 करोड़ करने की योजना बनाई थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में किया गया काम आगे नहीं बढ़ सका.
पढ़ें-घर से 600 ग्राम डोड पोस्त, होटल से 540 ग्राम गांजा...पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत दबोचा
भाजपा सरकार में 5 साल तक बस स्टैंड तो नया बनाया गया, लेकिन, भवन खंडर स्थिति में रहा. इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने अपने कार्यकाल के चौथे साल में सिंधी कैंप का कार्य पूरा करने के लिए 20 करोड़ का अनुदान जारी किया था. इसी राशि से इसका निर्माण शुरू किया गया, लेकिन नई बिल्डिंग शुरू नहीं हो पाई.
नए भवन में यात्रियों के लिए यह है सुविधा
- नए भवन में बेसमेंट में दोपहिया और कार पार्किंग बनाई गई है
- कार पार्किंग भवन में अंडरग्राउंड में भी होगी, 70 कार पार्क की क्षमता
- ग्राउंड फ्लोर से संचालित होंगी बसे, 178 बसों की पार्किंग वे बनाए गए
- सुपर लग्जरी और डीलक्स बसें ही संचालित होंगी नए भवन से
- दिल्ली, लखनऊ, उदयपुर, अहमदाबाद, शिमला, माउंट आबू, जोधपुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ेंगे बसे
- रोडवेज में डीलक्स डिपो में फिलहाल 80 बसें हो रही हैं संचालित
- भवन के फर्स्ट फ्लोर पर 18 दुकानें बनाई, यहां यात्री कर सकेंगे शॉपिंग
- सैकंड फ्लोर पर होटल और रेस्टोरेंट विकसित होंगे, यात्री ठहर सकेंगे और ले सकेंगे खानपान का लुफ्त
- भवन के पिछले हिस्से में पारीक कॉलेज की तरफ से भी निकास द्वार है संभव
- बेसमेंट पार्किंग में 700 दुपहिया तक वाहन पार्क की है क्षमता
- रोडवेज के नए सीएमडी ने दौरा कर जताई नाराजगी
बता दें कि निरंजन आर्य के सीएस बनने के बाद राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए गए थे. जिसमें 21 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. ऐसे में राजस्थान रोडवेज के नए सीएमडी का कार्य राजेश्वर सिंह को दिया गया था. ऐसे में राजेश्वर सिंह की ओर से सीएमडी का पदभार संभालने के साथ ही राजेश्वर सिंह सिंधी कैंप बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया था, तो वहीं सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बनी नई बिल्डिंग को लेकर भी उन्होंने काफी नाराजगी भी जताई थी.
उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग में डिजाइन डिफेक्ट है और बिल्डिंग के अंतर्गत जो दुकानें बनाई गई है. वह यदि ग्राउंड फ्लोर पर होती तो उनका रोडवेज अच्छी तरह से उपयोग कर सकता था और इनसे रोडवेज को एक अच्छी आई भी प्राप्त होती है. राजेश्वर सिंह ने कहा कि अब तो यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि, यहां पर जो भी उपचार होते हुए जो कार्रवाई हो सकती है, जिसके बाद अब नई बिल्डिंग को लेकर artitact अनूप भरतिया को इस बिल्डिंग का कार्य दोबारा से दिया गया है.
पढ़ें-लापरवाह 'खाकी' पर सरकार की सख्ती जारी, अब नीमराणा के एचएम को किया सस्पेंड
इसमें अब अनूप भरतिया की ओर से इसे वापस से रिनोवेट करने का काम भी किया जाएगा. इसको लेकर लगातार सीएमडी राजेश्वर सिंह की ओर से अनूप भरतिया से फीडबैक भी लिया जा रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस वित्तीय वर्ष के बाद 1 अप्रैल से सिंधी कैम्प का नया भवन शुरू हो सकता है.