राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम में स्थिरता, चांदी के कीमत में 150 रुपये की बढ़ोतरी - जयपुर हिन्दी खबर

पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. जिसके बाद सोमवार को जयपुर के सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम में स्थिरता रही. तो वहीं चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली.

jaipur news, सोना और चांदी जयपुर

By

Published : Oct 15, 2019, 12:06 AM IST

जयपुर. राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के भावों में जहां उछाल देखने को नहीं मिला. तो वहीं चांदी के भाव में 150 रुपये की तेजी देखने को मिली है. बता दें कि राजधानी में चांदी की कीमत 150 रुपये बढ़ने से 46700 हो गई और सोने की कीमत 39100 ही रही.

चांदी के दाम में 150 रुपये की बढ़ोतरी

पढ़ेंः सीएम गहलोत से मिले राजस्थान रोडवेज के पदाधिकारी...मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर स्थानीय बाजारों में भी बना हुआ है. साथ ही कारोबारियों ने बताया कि आने वाले कुछ समय तक सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ऐसे में भाव में हो रही लगातार बढ़ोतरी से आम जन की जेब पर भी मार पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details