जयपुर.राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली तो वहीं चांदी के भाव में 450 रुपये की तेजी देखी गई. जिसके साथ ही मंगलवार को राजधानी में चांदी की कीमत 48450 हो गई है. और सोने की कीमत 38700 पर स्थिर रही.
कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिला है. जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी होना है. जिसका असर स्थानीय बाजारों में भी बना हुआ है.