राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः मूक बधिर बच्चों ने केक काटकर मनाया 'इंटरनेशनल वीक ऑफ द डेफ डे'

सेठ आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर विद्यालय जयपुर में नूपुर संस्थान की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने शिरकत की.

Silent deaf children jaipur , मूक बधिर बच्चें जयपुर , वीक ऑफ द डेफ डे

By

Published : Sep 26, 2019, 9:15 PM IST

जयपुर.सेठ आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर विद्यालय में गुरुवार को इंटरनेशनल वीक ऑफ द डेफ के उपलक्ष्य में नूपुर संस्थान की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर लगभग 875 छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि हम सब इस समाज का अंग है. मैं हमेशा हर स्थिति में आपके साथ खड़ा हूं. आपकी हर संभव मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं.

मूक बधिर बच्चों ने मनाया 'वीक ऑफ द डेफ डे'

पढ़ें:खेलो इंडिया से पहले आयोजित होंगे राजस्थान गेम्स, एशियन गेम्स की तर्ज पर होगा खेलों का 'महाकुम्भ'

उन्होंने कहा कि हर बार बच्चों के बीच आकर मेरी कोशिश रहती है कि मैं बच्चों से सीधा संवाद कायम कर सकूं. इसके लिए मैं लगातार नए-नए संकेतों को जानकर बच्चों के साथ सरल संवाद करने की कोशिश करता रहता हूं. मेरी इच्छा दैनिक उपयोग में आने वाले संकेतों को सीखने की है. मैं चाहता हूं कि अगली बार विद्यालय आने पर मैं किसी दुभाषिये की मदद लिए बिना आपसे सीधे बात कर सकूं. मैं मूक-बधिर बच्चों से जीवन जीने की कला सीखना चाहता हूं.

श्रम विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा की शारीरिक परिपूर्ण बच्चों को मोटीवेट करना मुश्किल हो जाता है और वे इसके चलते गलत राहों में चले जाते है. उन्होंने कहा की टैलेंट और जज्बा अगर किसी में होता है तो कोई उसे हरा नहीं सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details