जयपुर.प्रदेश में चिलचिलाती धूप जनजीवन प्रभावित कर रही है. कई जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. तेज धूप और गर्मी के चलते पर्यटन स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा (Silence spread at tourist places due to scorching heat) है. गुलाबी नगरी में आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर भीषण गर्मी से सन्नाटा पसरा हुआ है. जिससे ज्यादातर पर्यटक अवकाश के दिन सुबह शाम विजिट करने पहुंच रहे हैं.
पर्यटक स्थलों पर दिनभर धूप में सन्नाटा पसरा रहता है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी मायूसी देखने को मिल रही है. टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा के मुताबिक गर्मी में पर्यटक आमेर महल में प्रतिदिन करीब 2000 से ढाई हजार तक संख्या में पहुंच रहे हैं. यह आंकड़ा सीजन के समय 5000 के करीब था. पर्यटक सुबह शाम के समय थोड़ा ठंडा मौसम देख कर घूमना पसंद करते हैं. दिन में कड़ाके की धूप होने की वजह से पर्यटक घूमना पसंद नहीं करते हैं. अभी केवल घरेलू पर्यटक ही पहुंच रहे हैं. पर्यटक गर्मी में अपने साथ पानी की बोतल और सिर पर छाता या कपड़ा रखकर धूप से बच रहे हैं. सुबह 10:00 बजे तक पर्यटक पहुंचते हैं. दोपहर में पर्यटक स्थल सूने हो जाते है और फिर शाम को 5:00 बजे बाद पर्यटक घूमना पसंद कर रहे हैं.
पढ़े:Rajasthan Weather Update: मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, 19 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट