जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी इसकी जद में आ गया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद अब भाजपा मुख्यालय में सन्नाटा छा गया है. वहीं, भाजपा मुख्यालय में आने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हड़कंप मच गया है. प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और नेता भी कोरोना जांच के लिए सैंपल दे रहे हैं और एहतियात के तौर पर घर से नहीं निकल रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया तो वहीं प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी जल्द ही कोराना जांच कराने की बात कही. इसी तरह प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रदेश मीडिया सह संयोजक नीरज जैन पूनिया के जोधपुर प्रवास से पहले तक लगातार उनके संपर्क में थे. ऐसे में उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.
यह भी पढ़ें:Special : कोरोना की जकड़ में प्रदेश भाजपा...'हल्ला बोल' कार्यक्रम में अब नहीं होगा हल्ला!