जयपुर. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को भारत बंद किया है. इस दौरान जयपुर में भी अलग-अलग संगठनों ने किसानों के लिए बंद का समर्थन किया और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. किसानों को अपना समर्थन देने के लिए सिख समाज ने भी कर्बला मोड़ पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. राजधानी जयपुर में कर्बला मोड़ पर गुरुद्वारे के सामने स्थित समाज की ओर से किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. वहीं मुस्लिम संगठनों ने भी सिख समाज और किसानों को अपना समर्थन दिया और उनके पक्ष में प्रदर्शन भी किया है.
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए और केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए. लोगों ने मांग की कि नए कृषि कानूनों को सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए. वहीं किसी तरह से माहौल खराब नहीं हो, इसके लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. ब्रह्मपुरी थाने से पुलिस के जवान बुलाए गए थे. वहीं कर्बला युवा शांति एवं सुधार समिति के अध्यक्ष सलीम अहमद के नेतृत्व में लोगों के बीच पानी की बोतलें भी बांटवाई गईं.