राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाक में सिख किशोरी का मामला सुलझने पर सिख समुदाय ने बताया भारत की कूटनीतिक जीत

पाक में सिख किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के बाद इस्लाम धर्म कबूल करवाने का मामला सुलझने के बाद राजस्थान सिख समुदाय ने पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर का आभार जताकर इसे भारत की कूटनीति जीत बताया है.

जयपुर न्यूज, Jaipur News

By

Published : Sep 4, 2019, 10:17 PM IST

जयपुर.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब में एक सिख परिवार की बेटी की जबरन शादी और धर्म परिवर्तन के मामला सुलझ गया है. ऐसे में प्रदेश के राजापार्क गुरुद्वारे में सिख समाज और खालसा हेल्पिंग हैंड ने फैसले पर खुशी जाहिर की है. समाज के संघर्ष को सलाम करते हुए इसे भारत सरकार की जीत बताया है.

पाकिस्तान में सिख लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सुलझा

पढ़ें-मुंहबोली बहन बनाकर युवती से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास

समाज के लोगों का कहना है कि भारत सरकार के दबाव के बाद पंजाब के गवर्नर की ओर से इस मामले में कार्रवाई की गई. जिसको सिख समाज राजस्थान और खालसा हेल्पिंग हैंड ने इसे सिख समाज और भारत सरकार की कूटनीतिक जीत बताया.

भारत की कूटनीतिक जीत

राजापार्क गुरुद्वारा में खालसा हेल्पिंग हैंड के महासचिव जगजीत सिंह सूरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पाकिस्तान में सिख समुदाय की लड़की का अपहरण कर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ सिख समुदाय की एकजुटता और केंद्र सरकार के दबाव के आगे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने वाले झुके और उक्त लड़की को उसके घर पहुंचाया गया है. जो कि सिख समाज से पहले भारत सरकार की जीत है. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में पंजाब प्रांत के गवर्नर द्वारा किए गए सहयोग का आभार भी जताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के मामलों पर तुरंत कार्रवाई की होगी.

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब में एक सिख परिवार की बेटी की जबरन शादी और धर्म परिवर्तन के मामले में पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने एक वीडियो ट्वीट में इसकी जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'पाकिस्तान और पूरी दुनिया के सिख समुदाय के लिए अच्छी खबर है' की ननकाना की बेटी का मामला संबंधित परिवारों की रजामंदी से सौहार्दपूर्ण तरीके से हल कर लिया गया है. अब बेटी सुरक्षित और अपने परिवार के संपर्क में है.

पढ़ें: झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके

जानें मामला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के बाद इस्लाम धर्म कबूल करवाने और एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी कराने का मामला सामने आया था. मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और एक संदिग्ध अर्सलान को गिरफ्तार कर लिया गया जो लड़की से शादी करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद हसन का दोस्त है. लड़की लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब के एक सिख ग्रंथी की बेटी है. जिसके बाद जयपुर सहित देशभर में सिख समाज की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details