राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर की बालिका की मौत, जेके लोन अस्पताल में चल रहा था इलाज - Jaipur News

सीकर के थोई थाना क्षेत्र से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई 14 वर्षीय बालिका की मंगलवार को मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने बालिका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

सीकर की बालिका की मौत  , Jaipur News
सीकर की बालिका की मौत

By

Published : Feb 4, 2020, 7:52 PM IST

जयपुर. सीकर के थोई थाना क्षेत्र से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई 14 वर्षीय बालिका की मंगलवार को मौत हो गई. इस बालिका की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया था, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सीकर की बालिका की मौत

जानकारी के अनुसार बालिका ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बालिका से पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई. हालांकि, बालिका की पूरी मेडिकल रिपोर्ट मेडिकल जूरिस्ट को भेजी गई है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि बालिका से दुष्कर्म हुआ है या नहीं.

पढ़ें- सीकरः 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि गला दबाने के कारण ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंची, जिसके बाद वह कोमा में चली गई. ऐसे में बालिका की हालत नाजुक बनी हुई थी, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बालिका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

बता दें कि 26 जनवरी को पीड़िता का पिता उसकी मां सहित किसी काम से अपने ससुराल गया था. घर पर पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ थी. इस दौरान आरोपी आया और उसने छोटे भाई को बिस्किट लेने दुकान पर भेज दिया. जब वह बिस्किट लेकर लौटा तो आरोपी भागकर निकल गया. भाई ने कमरे में देखा तो उसकी बहन बेहोशी की हालत में पड़ी थी. भाई ने इसकी सूचना अपने ताऊ और पड़ोसियों को दी. जिसके बाद परिजन पीड़िता को सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था.

वहीं, बालिका के परिवार की ओर से पुलिस को जो रिपोर्ट दी गई है, उसमें पड़ोस के ही एक युवक पर शक किया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि उसने बालिका के साथ गलत काम किया और उसके बाद उसे मारने की कोशिश भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details