राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में प्याज की बंपर आवक से कहीं खुशी, कहीं गम...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट - प्याज को जमा कर मोटा मुनाफा

देश में प्याज के बढ़ते दाम इस साल प्रदेश के किसानों के घरों में खुशहाली लेकर आया है. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में प्याज की फसल खराब हो जाने से प्रदेश के इसकी मांग बढ़ गई है. ऐसे में प्याज उत्पादक प्रमुख जिलों के किसानों को प्याज के भरपूर दाम मिल रहे हैं. खास तौर पर अलवर की मंडी से प्याज ऊंचे दाम पर देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है. यहां तक की शेखावटी के किसान भी अलवर तक जाकर अपना प्याज बेचकर ऊंचा मुनाफा कमा रहे हैं. जबकि चंद किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें अब प्याज भंडारण नहीं करने और सस्ते दामों में उपज बेचने का मलाल भी है...देखिए सीकर से स्पेशल रिपोर्ट

onion prices in Rajasthan, Onion farmers
प्याज लाई किसानों के घर खुशहाली

By

Published : Dec 11, 2019, 6:59 PM IST

सीकर.देश में प्याज की चढ़ती कीमतों ने खाने के शौकिन लोगों की रसोई का जायका और बजट भले ही बिगाड़ दिया हो, पर देश का किसान लगभग डेढ दशक के बाद इस कीमत के चलते खुश नजर आ रहा है. इस बार राजस्थान में हुई प्याज की बंपर पैदावार और किसान के घर पर ही प्याज भंडारण की सुविधा के बीच देश के अन्य हिस्सों में बिगड़ी प्याज की फसल ने स्थानीय किसानों की चांदी कर दी है. राजस्थान का प्याज अब देश के कोने-कोने में पहुंच रहा है. देशभर में प्याज की पूर्ति राजस्थान से की जा रही है. इससे किसानों और व्यापारी दोनों खुश हैं.

प्याज लाई किसानों के घर खुशहाली, तो कोई मायूस, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- प्याज ने अलवर के किसानों को किया मालामाल, सर्दी के मौसम में केवल अलवर में होती है प्याज की पैदावार

इस साल किसान बेच रहे ऊंचे दामों पर प्याज
जाहिर है कि पिछले साल प्याज ने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए थे. तब कई किसानों के प्याज को मंडी तक लाने के खर्चे की भरपाई नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार किसान पिछले साल की निराशा भूलकर ऊंचे दाम में प्याज बेच रहे हैं. ईटीवी भारत की जानकारी के मुताबिक सिर्फ अलवर की प्याज मंडी में रोजाना पचास हजार प्याज के कट्टों की आवक हो रही है. वहीं जिले से करीब 10 हजार कट्टे दिल्ली में भी बिकने के लिए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने प्याज उगाने वाले अगृणी जिलों में शुमार सीकर के किसानों से बात की, तो खुशी उनकी बातों में साफ नजर आई. यहां तक की फिर से इन लोगों ने फसल की तैयारी कर ली.

65 से 75 रुपए प्रति किलो में मंडियों के थोक भाव
बीते हफ्ते की अगर बात करें, तो किसानों ने 65 से 75 रुपए प्रति किलो में मंडियों के थोक भाव पर प्याज बेचा है. किसानों का कहना है कि प्याज के इतने अधिक दाम पहले कभी नहीं मिले. खास तौर पर अलवर की मंडी से प्याज ऊंचे दाम पर देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है. यहां तक की शेखावटी के किसान भी अलवर तक जाकर अपना प्याज बेचकर ऊंचा मुनाफा कमा रहे हैं. जबकि चंद किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें अब प्याज भंडारण नहीं करने और सस्ते दामों में उपज बेचने का मलाल भी है. इधर राजस्थान में बंपर प्याज की उपज के बाद इसे एक्सपोर्ट किया जा रहा है. जिससे नजदीकी राज्यों के साथ-साथ अब अफगानिस्तान से भी प्याज मगंवाया गया है.

राजस्थान के जिलों में प्याज के भाव

बढ़ती कीमतों पर कृषि मंत्री का बयान
वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की राय प्याज की बढ़ी कीमतों पर सिसायस से ऊपर नहीं है. वह सीधे से सवाल का जवाब भी भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल की तुलना में तोलते हुए दिखाई देते हैं, पर कीमतों पर नियंत्रण कैसे हो, इस सवाल का जवाब लालचंद कटारिया ने केन्द्र के पाले में डाल दिया.

पढ़ें-केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने नहीं किया कर्ज माफ, प्याज चुकाएगी किसानों का कर्ज

कहीं प्याज जल्दी बेचने का मलाल
ईटीवी भारत की टीम ने जब सीकर जिले के दातांरामगढ़ क्षेत्र के किसानों से प्याज की कीमतों और उनके मुनाफे पर बात की, तो निराशा इन काश्तकारों के चेहरे पर साफ देखने को मिली. इन किसानों का कहना था कि उन्होंने फसल निकालने के साथ ही प्याज बेच दिया था. जिस पर उनको आज की अपेक्षा 12 गुना तक कम दाम मिले और इस बार वह भी दूसरे किसानों की तरह प्याज को स्टोर करने के बाद ऑफ सीजन में बेचेंगे.

प्याज को जमा कर मोटा मुनाफा कमाया
जाहिर है कि प्याज कहीं रुला भी रहा है, तो कहीं हंसा भी रहा है. कुछ किसानों ने ना सिर्फ अपनी उपज, बल्कि आस-पास के इलाकों से भी प्याज को जमा कर मोटा मुनाफा कमाया है. थोक की मंडियों में माल बाहर से आ रहा है पर मांग के मुताबिक आपूर्ति नहीं होने से कालाबाजारी का भी संशय उठने लगा है. सवाल ये है कि जयपुर समेत अन्य प्याज मंडियों में अफगानिस्तान से आया 14 टन प्याज आखिर कहां गया. पिछले प्याज के सीजन में जो उपज दो लाख आठ हजार पांच सौ टन थी. वो इस बार दो लाख चौदह हजार पांच सौ टन तक जा पहुंची है, पर बाहर की मांग और स्टोरेज के चलते ज्यादा उपज के बावजूद राजस्थानी थाली में प्याज का दखल कमजोर हो गया है.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट : किचन के जायके से दूर हुआ प्याज, जीरा का तड़का मारकर लोग चला रहे काम

प्याज के दाम रिटेल में 25 रूपए प्रति किलो बढ़े
बीते एक महीने में ही प्याज के दाम रिटेल में 25 रूपए प्रति किलो तक बढ़ गये हैं. जबकि दिवाली बाद इसकी कीमतों में 40 रूपए की तेजी देखी गई थी. जाहिर है कि ऐसे में 40 टन की आवक वाला प्याज अब ऊंचे दामों के चलते रोजाना मंडियों में 25 टन तक ही सिमट कर रह गया है. जयपुर की मुहाना मंडी में जहां रोजाना 40 के करीब प्याज के ट्रक आया करते थे. वह अब महज 20 तक सीमित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details