लखनऊ: यूपी में प्रवासी श्रमिकों की वापसी को लेकर जारी सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कांग्रेस पर 1000 बसों की लिस्ट में बाइक, ऑटो, कार, एम्बुलेंस और अन्य एलएमवी वाहनों के नंबर शामिल करने का आरोप लगा है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर जगह राजनीति कर रही है.
सिद्धार्थनाथ ने कांग्रेस पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, कहा- एलएमवी वाहनों के उपलब्ध कराए नंबर - ईटीवी भारत न्यूज
यूपी की राजधानी लखनऊ में सिद्धार्थ नाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट में फर्जीवाडे़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करते समय इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल- मजदूर गाजियाबाद में तो बस लखनऊ क्यों मंगा रहे
प्रियंका गांधी के द्वारा लखनऊ प्रशासन को उपलब्ध कराई गई गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक करते समय इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसको लेकर यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है. उनका कहना है कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पोर्टल से यह सारी डिटेल निकाली है. वहीं लखनऊ डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी प्रियंका गांधी के सचिव द्वारा भेजी गई लिस्ट के साथ हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं.