जयपुर.राजधानी में देवस्थान विभाग की पहल पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत की गई. जलमहल के सामने बलदेव जी मंदिर परशुरामद्वारा में 1 से 7 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है. मंगलवार को रामगढ़ मोड़ पर रघुनाथ जी राधा निवास मंदिर से बैंड बाजे के साथ के साथ कलश यात्रा निकाली गई.
उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, जलदाय मंत्री महेश जोशी, महापौर मुनेश गुर्जर समेत कई लोग कलश यात्रा में शामिल (Congress leaders participated in Kalash Yatra in Jaipur) हुए. मंत्री महेश जोशी और शकुंतला रावत ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एक परिधान में शामिल हुईं. कलश यात्रा रामगढ़ मोड़ स्थित रघुनाथ जी मंदिर से रवाना होकर परशुरामद्वारा पहुंची. कलश यात्रा में महिलाएं नाचती गाती शामिल हुईं. कलश यात्रा के दौरान रास्ते में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. मुस्लिम समाज की ओर से रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके कलश यात्रा का स्वागत किया गया.
पढ़ें:अलवर : कोरोना से मुक्ति के लिए श्रीमद् भागवत महापुराण के किए जा रहे हैं पाठ