जयपुर. श्रीमद्भगवद्गीता क्या कहती है, भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को क्या पाठ पढ़ाया, गीता का मूल ज्ञान क्या है, कुछ इसी तरह के प्रश्नों से रविवार को देश-विदेश के हजारों प्रतिभागी रूबरू होंगे. हरे कृष्ण मूवमेंट के तत्वावधान में इस साल गीता कांटेस्ट (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई को सुबह 8:30 बजे किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रीमद्भगवद्गीता (यथा रूप) के अध्याय 7 से 12 तक को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है.
प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप की ऑफलाइन प्रतियोगिता 22 मई को राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से लगभग 2000 प्रतियोगियों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें कुल 1500 प्रतियोगी ऑनलाइन और 500 प्रतियोगी ऑफलाइन परीक्षा देंगे. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया की प्रत्येक प्रतियोगी को पंजीकरण पर भगवद्गीता की प्रति दी गई.