राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भगवद्गीता कांटेस्ट कल...देश-विदेश के हजारों प्रतियोगी लेंगे भाग...26 जून को होगा पुरस्कार वितरण

हरे कृष्ण मूवमेंट के तत्वावधान में इस साल सीनियर वर्ग का गीता कांटेस्ट 22 मई को आयोजित (Shrimad Bhagwat Geeta competition in Jaipur) होगा. इस प्रतियोगिता में श्रीमद्भगवद्गीता के 7 से 12 तक के अध्याय को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरण 26 जून को श्रेणी के आधार पर नकद राशि कुल 50 हजार तक के पुरस्कार दिए जाएंगे.

Shrimad Bhagwat Geeta competition in Jaipur on Sunday
भगवद्गीता कांटेस्ट कल...देश-विदेश के हजारों प्रतियोगी लेंगे भाग...26 जून को होगा पुरस्कार वितरण

By

Published : May 21, 2022, 10:53 PM IST

जयपुर. श्रीमद्भगवद्गीता क्या कहती है, भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को क्या पाठ पढ़ाया, गीता का मूल ज्ञान क्या है, कुछ इसी तरह के प्रश्नों से रविवार को देश-विदेश के हजारों प्रतिभागी रूबरू होंगे. हरे कृष्ण मूवमेंट के तत्वावधान में इस साल गीता कांटेस्ट (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई को सुबह 8:30 बजे किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रीमद्भगवद्गीता (यथा रूप) के अध्याय 7 से 12 तक को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है.

प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप की ऑफलाइन प्रतियोगिता 22 मई को राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से लगभग 2000 प्रतियोगियों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें कुल 1500 प्रतियोगी ऑनलाइन और 500 प्रतियोगी ऑफलाइन परीक्षा देंगे. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया की प्रत्येक प्रतियोगी को पंजीकरण पर भगवद्गीता की प्रति दी गई.

पढ़ें:SPECIAL : "राजनीतिक सत्ता और प्रजा के अपने-अपने उत्तरदायित्व, फल की चिंता किए बिना करें कर्म"

प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरण 26 जून को श्रेणी के आधार पर नकद राशि कुल 50 हजार तक के पुरस्कार दिए (Shrimad Bhagwat Geeta competition results on 26th June) जाएंगे. प्रतियोगिता में भगवद्गीता के किस अध्याय के किस श्लोक में क्या कहा गया है, इससे जुड़े प्रश्नों को प्रश्न पत्र में शामिल किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर गीता कक्षाएं भी आयोजित की गई. इन कक्षाओं की सहायता से प्रतियोगिता की तैयारी भी करवाई गई. साथ ही गीता ज्ञान भी लोगों तक पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details