जयपुर.प्रदेश के राजभवन में अगले कुछ दिनों तक राम नाम की गूंज और महिमा सुनाई देगी. राज्यपाल कलराज मिश्र 27 अगस्त से राजभवन में श्रीराम कथा का आयोजन करवाने जा रहे (Shri Ram Katha in Governor house from 27th August) हैं. इसमें विख्यात संत विजय कौशल महाराज राम नाम की महिमा और कथा का रसास्वादन कराएंगे. इससे पहले मिश्र के ही कार्यकाल में राजभवन में श्री हनुमान कथा का आयोजन भी हुआ था.
राजभवन परिसर में शनिवार से शुरू होने वाली श्रीराम कथा 31 मार्च तक चलेगी. इस दौरान प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक संत और कथा वाचक विजय कौशल महाराज राम नाम की महिमा का वाचन करेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र के परिवार के साथ इस आयोजन में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, आला अफसर और प्रबुद्धजन भी शामिल होकर भगवान राम की महिमा सुनेंगे. बतौर राज्यपाल मिश्र के कार्यकाल में कथा वाचन का राजभवन में यह दूसरा बड़ा आयोजन है. इससे पहले कलराज मिश्र ने श्री हनुमान कथा का आयोजन करवाया था जिसमें संत और कथा वाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने राम भक्त हनुमान की महिमा का वाचन किया था.