जयपुर.राजस्थान में लोगों में 'जो मानस बोल्या कि वो पाणी की कीमत जाणी, या वो मानस झूठा या फिर वो राजस्थानी' कहावत प्रसिद्ध है. प्रदेश में बच्चे-बच्चे को पानी की अहमियत अच्छे से पता है कि कैसे पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक मशक्कत करनी पड़ती है. ये भी कहा जाता है कि अगर पानी की असली कीमत देखनी हो तो राजस्थान चलो.
राजधानी जयपुर के जोबनेर क्षेत्र में करीब 25 सालों से लोग जल संकट से जूझ रहे थे. जोबनेर में स्थित श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में भी प्रशासन को पीने के पानी के लिए बाहर से टैंकर मंगवाने पड़ते थे. लेकिन सालों से इस समस्या को झेल रहे विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसा रास्ता खोजा है जिससे ना केवल विश्वविद्यालय ने अपनी पानी की समस्या का समाधान किया बल्कि आसपास के गांवों के संकट को भी दूर कर दिया है.
पढ़ें-Special : रोजगार की आस में भटकते कमठाना मजदूर...भूख-प्यास से बिलखने को बच्चे मजबूर
प्रदेश के पश्चिमी इलाकों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर में तो लोगों को कई किलोमीटर का सफर तय करके पानी लाना पड़ता है. लेकिन अब प्रदेश के कई अन्य इलाके डार्क जोन में आ गए हैं, ऐसे में अब राज्य के अन्य जिलों के हालात भी सीमावर्ती इलाकों की तरह बन चुके हैं. राजधानी जयपुर से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित जोबनेर क्षेत्र में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है.
जल संरक्षण कर बढ़ाया ग्राउंड वॉटर लेवल
देश का सबसे पुराना एग्रीकल्चर कॉलेज जो कि आजादी के पहले बना था वह जोबनेर क्षेत्र में ही है. हांलाकि यह कॉलेज अब श्री कर्ण नरेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के रूप में संचालित है. यूं तो यह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है जहां छात्रों को फसलों के बारे में बताने के साथ पशुओं को भी रखा जाता है ताकि छात्र प्रैक्टिकल कर सकें. लेकिन सालों से यूनिवर्सिटी प्रशासन पानी की कमी से जूझ रहा था. हालात ये थे कि साल 1995 के बाद से यूनिवर्सिटी को मजबूरन टैंकरों से पानी लेना पड़ रहा था, लेकिन विवि प्रशासन के बेहतर जल प्रबंधन के बाद अब न केवल यूनिवर्सिटी बल्कि आसपास के क्षेत्र की भी पानी की समस्या समाप्त हो गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए इस कार्य से आसपास के इलाकों में भी भूजल स्तर 50 फीट ऊपर आ गया है.
1995 तक इलाके में पानी बिल्कुल समाप्त हो गया...
125 हेक्टेयर में बनी इस यूनिवर्सिटी में साल 1985 तक पानी की कोई कमी नहीं थी. यहां तक कि इस यूनिवर्सिटी में दो फसलें ली जाती थी, लेकिन साल 1985 के बाद क्षेत्र का जलस्तर गिरता चला गया. साल 1995 तक इलाके में पानी बिल्कुल समाप्त हो गया और करीब 25 साल तक यूनिवर्सिटी को बाहरी स्रोतों के माध्यम से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी.