शाहपुरा (जयपुर).कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते आमजन अपने घरों में ही कैद है. इसके बावजूद कुछ व्यापारी अपनी दुकान खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. ऐसा ही एक मामला जयपुर के शाहपुरा शहर में देखने को मिला है, जहां 7 व्यापारियों ने बिना अनुमति के अपने प्रतिष्ठान खोल लिए. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सातों दुकानों को सीज कर दिया है.
शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शाहपुरा के मुख्य बाजार, जोगियो के बास, डाबर मोहल्ला और पुराना दिल्ली रोड पर कुछ व्यापारियों की ओर से लॉकडाउन होने के बावजूद अपने प्रतिष्ठान खोले जाने की सूचना मिली थी. इस पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और व्यापारियों से प्रतिष्ठान खोलने का कारण पूछा. इस पर व्यापारी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए.