राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इन 18 RAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस, तबादले के बाद भी नहीं किया ज्वॉइन - कारण बताओ नोटिस

गहलोत सरकार उन अफसरों के खिलाफ सख्त मोड में है, जिन्होंने तबादले के बाद भी नई जगह और नई तैनाती पर अभी तक ज्वॉइन नहीं किया है. ऐसे में राज्य के कार्मिक विभाग ने 18 RAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है और तत्काल ज्वाइन नहीं करने पर जवाब मांगा है.

राज्य कार्मिक विभाग, Show cause notice to these 18 RAS officers
राज्य कार्मिक विभाग

By

Published : Jan 28, 2021, 10:48 AM IST

जयपुर. तबादले के बाद भी ज्वॉइन नहीं करने वाले RAS अफसरों पर गहलोत सरकार एक्शन के मोड पर है. राज्य के कार्मिक विभाग ने 18 RAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है और तत्काल ज्वॉइन नहीं करने पर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर IIT ने तैयार की एडवांस मशीन, किसी भी वस्तु को सिर्फ बाहर ही नहीं अंदर तक करेगी सेनेटाइज

दरअसल, प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले दिनों बड़ी संख्या में आईएएस, आईपीएस, आरपीएस और आरएएस अधिकारियों का तबादला किया था. इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नवीन पद ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बावजूद इसके 18 अफसर ऐसे थे जिनका कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा. इन आरएएस अफसरों का तबादला हाल ही में राज्य सरकार ने दूसरे स्थान पर किया था, लेकिन इन अफसरों ने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया, जबकि तबादला हुए दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में अब इन अफसरों को राज्य सरकार को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा.

इन अफसरों को मिला नोटिस

राज्य के कार्मिक विभाग ने RAS गुंजन सोनी, मेघराज मीना, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश सहारण, रामकिशोर मीणा, सुभाष यादव, अरविंद कुमार जाखड़, मोहन सिंह, राष्ट्रदीप यादव, अमित कुमार वर्मा, बजरंग सिंह, भागीरथ राम, चेतन चौहान, धीरेंद्र सिंह ,दिनेश राय सापेला, गौरव चतुर्वेदी और घनश्याम शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details