राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Traffic Safety Awareness : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दिखाई जा रही 20 मिनट की शॉर्ट मूवी, उल्लंघन करने वाले पकड़ रहे कान - Short movie for awareness in vehicle drivers

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए ट्रैफिक रूल्स से जुड़ी 20 मिनट की शॉर्ट मूवी दिखाना शुरू किया है. चालान जमा करवाने या सीज वाहन रिलीज करने से पहले वाहन चालकों को यह मूवी दिखाई जाती (Short film for traffic violators by Jaipur Traffic Police) है. मूवी में ट्रैफिक नियमों की जानकारी होती है. पुलिस के अनुसार मूवी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अंतर्गत दिखाई जा रही है.

Short film for traffic violators by Jaipur Traffic Police
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दिखाई जा रही 20 मिनट की शॉर्ट मूवी, उल्लंघन करने वाले पकड़ रहे कान

By

Published : Jun 19, 2022, 7:02 PM IST

जयपुर. राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए अब यातायात कंट्रोल रूम यादगार में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स लर्निंग सेंटर बनाया (Traffic rules learning center in Jaipur) है. जिसमें शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को प्रोजेक्टर के जरिए 20 मिनट की शॉर्ट मूवी दिखाई जा रही है और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है.

मूवी देखने के बाद ही वाहन चालक को उसकी चालान राशि जमा करवाने के बाद सीज किए गए वाहन रिलीज किए जा रहे हैं. वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स लर्निंग सेंटर में मूवी देखने के बाद यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह भविष्य में कभी भी यातायात नियमों की अवहेलना नहीं करेंगे और दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना करने को लेकर प्रेरित करेंगे.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दिखाई जा रही 20 मिनट की शॉर्ट मूवी

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत दिखाई जा रही मूवी: जयपुर यातायात पुलिस के एडिशनल डीसीपी मुस्तफा अली जैदी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अंतर्गत ऐसे वाहन चालक जो कि सिग्नल, हेलमेट, सीट बेल्ट या फिर अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, ऐसे वाहन चालकों को चालान कार्रवाई के साथ ही यादगार में ट्रैफिक जागरूकता के लिए यह शॉर्ट मूवी दिखाना शुरु किया गया है.

पढ़ें:जयपुर में डिजिटल ट्रैफिक प्लान की तैयारी: जल्द लागू होगा ऑटोमेटिक रोस्टर सिस्टम...आमजन को मिलेगी जाम से राहत

शॉर्ट मूवी के जरिए चालकों को यह अहसास कराया जाता है कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और ट्रैफिक रूल्स की पालना करना चालान से बचाने के लिए नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा और परिवार वालों की खुशी के लिए आवश्यक है. शॉर्ट मूवी के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर शहर में होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा (Short movie for awareness in vehicle drivers) है.

वहीं, चालान कटने पर शार्ट मूवी देखने आए वाहन चालकों ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है. वे समझ गए हैं कि हेलमेट लगाना बोझ नहीं है, बल्कि हमारी जान की सुरक्षा है. ऐसे में वे अब दोबारा गाड़ी चलाते वक्त नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details