जयपुर.राजधानी के परकोटा इलाके में सोमवार को व्यापारी और ठेला व्यवसायी के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते ठेला व्यवसायी ने व्यापारी से मारपीट कर (shopkeeper beaten by street vendor in Jaipur) दी. व्यापारी से मारपीट की सूचना मिलते ही परकोटे के व्यापारी आक्रोशित हो गए. व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी.
मामला बढ़ने पर करीब चार पुलिस थानों का पुलिस जाप्ता परकोटा इलाके में पहुंचा और मामला शांत कराया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की मॉनिटरिंग की. मारपीट से नाराज व्यापारी कोतवाली थाने पहुंच गए और नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान फुटपाथ व्यवसायी भी एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचे और नारेबाजी की. मौके पर मौजूद भीड़ को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग-अलग समझाइश की. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष वापस लौट गए. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि घटना को लेकर व्यापारी की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है.