राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चीन में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप विजेता दिव्यांश पंवार को दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज ने किया सम्मानित - news of jaipur

चीन में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में जयपुर के 17 वर्षीय दिव्यांश पंवार ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज ने दिव्यांश को 51 हजार का चेक देकर सम्मानित किया.

शूटिंग वर्ल्ड कप विजेता,  China shooting world cup
युवा शूटर दिव्यांश पंवार सम्मानित

By

Published : Nov 30, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर.चीन में आयोजित हुई शूटिंग वर्ल्ड कप में जयपुर के 17 वर्षीय दिव्यांश पंवार ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 250.1 हासिल कर देश का मान बढ़ाया है.

दिव्यांश पंवार को किया गया सम्मानित

दिव्यांश ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत एक गार्ड के कहने पर हुई थी और आज एक सलाह ने उनके जीवन को बदल दिया. उन्होंने बताया कि 12 वर्ष की उम्र में शूटिंग रेंज में दाखिला लिया था. जिसके बाद उनके पिता अशोक पंवार ने एक लकड़ी की राइफल खरीद कर उन्हें दी थी. इस राइफल से दिव्यांश जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में अभ्यास किया करते थे, लेकिन जगतपुरा शूटिंग रेंज में इलेक्ट्रॉनिक टारगेट बोर्ड नहीं थे, ऐसे में उन्होंने अपने बेटे का एडमिशन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में करवाया और इस स्कूल ने दिव्यांश के प्रतिभा देखकर ना सिर्फ स्कूल की फीस माफ की बल्कि इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग रेंज में दिव्यांश को निशुल्क अभ्यास का मौका भी दिया.

पढ़ें: जयपुर: हाइवे पर ट्रेलर में आग लगने से केबिन जला, यातायात रहा बाधित

जिसके बाद दिव्यांश ने राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते, उनकी इस जीत के बाद दी एजुकेशन कमिटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज ने शुक्रवार को दिव्यांश को 51 हजार का चेक देकर सम्मानित किया.
उधर, दी एजुकेशन कमिटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज की ओर से एसएमएस स्टेडियम में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता हारमनी 2019 का आज समापन हुआ. जिसमें अंडर 12, 14, 17 और अंडर 19 के खिलाड़ियों ने कबड्डी, खोखो, ताइकांडो, स्केटिंग, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कैरम, चेस, बैडमिंटन सहित कई खेलों में भाग लिया था. जिसमें विजेता रहे खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल दिए गए. वहीं चार चैंपियन ट्रॉफी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details