जयपुर.राजधानी जयपुर में फिल्म बल्ली वर्सेस बिरजू की शूटिंग चल रही है. फिल्म अभिनेता किरण कुमार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं. दहेज प्रथा को लेकर फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के अंदर दहेज जैसी कुप्रथा को दूर करने का संदेश भी दिया गया है.
पढ़ें-SPECIAL : तेंदूपत्ता से वन विभाग को होगी 2.47 करोड़ की आय...वन वासियों को मिलेगा रोजगार
फिल्म में अभिनेता किरण कुमार बल्ली का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं अभिनेता नंदेश कुमार बिरजू का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता के रूप में अंशुमन सिंह और प्रोड्यूसर व अभिनेता महावीर सिंह फौजी भी भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार और पूर्व पुलिस अधिकारी व प्रोड्यूसर दामोदर सिंह भी टीम के साथ मौजूद हैं. फिल्म 'बल्ली वर्सेस बिरजू' दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को उकेरने वाला फिल्म है.
अभिनेता किरण कुमार से बातचीत
फिल्म की शूटिंग करने जयपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि जयपुर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. जयपुर का मौसम भी अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करने का एक अलग ही मजा है. आजकल के अभिनेता भी नेगेटिव करेक्टर्स करते हैं.
फिल्म में बल्ली एक दबंग टाइप का इंसान है, जिस तरह से हीरो के अंदर अच्छाई भरी हुई है उसी तरह बल्ली के करेक्टर में बुराई भरी हुई है. फिल्म के अंदर बल्ली बुरे काम करने में जरा भी संकोच नहीं करता. उन्होंने कहा कि जितनी भी बुराई होती है वह स्क्रीन पर आ जाती है. पर्सनल लाइफ में बुराई आने का मौका ही नहीं मिलता है क्योंकि सारी बुराई निकाल कर फेंक देता हूं.
कोई भी स्टार फिल्म नहीं चलाता
उन्होंने कहा कि कोई भी स्टार फिल्म नहीं चलाता, फिल्म को कंटेंट चलाता है. उन्होंने जयपुर के फैंस का शुक्रगुजार करते हुए कहा कि जब तक आप लोग मुझे देखते रहेंगे तब तक किरण कुमार जिंदा रहेगा. फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने बताया कि मेरा बेटा शौर्य भी अभिनेता बन गया है. उसकी दो फिल्में शुरू हुई है, जो जल्द ही रिलीज होंगी.
किरण कुमार ने कहा कि मेरे पिताजी जीवन कुमार को जो प्यार मिला, वही प्यार मुझे मिला है. इसी तरह मेरे बेटे शौर्य को भी प्यार दीजिए. जयपुर में फिल्म की शूटिंग करने का श्रेय फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार को जाता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दहेज के खिलाफ रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिस कम्युनिटी से मैं आता हूं, वहां पर ना तो दहेज लेते हैं और ना दहेज दिया जाता है.