राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेयटन कप में जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने लगाया गोल्ड पर निशाना - Chief Minister Ashok Gehlot

जयपुर के 2 निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश पवार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

जयपुर की खबर, अपूर्वी चंदेला,  दिव्यांश पवार
निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने जीता गोल्ड

By

Published : Jan 21, 2020, 10:38 PM IST

जयपुर.राजधानी के 2 निशानेबाजों ने ऑस्ट्रिया में खेले जा रहे मेयटन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर निशाना लगाया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने महिला और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह मेडल अपने नाम किए.

निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने जीता गोल्ड

ऑस्ट्रिया के हिंसबर्ग में खेले जा रहे मेयटन कप में जयपुर के 2 निशानेबाजों ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जयपुर की स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने गोल्ड मेडल जीता. तो वहीं, जयपुर के ही दिव्यांश पवार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

पढ़ें- जयपुरः शराब तस्करों और आबकारी के गठजोड़ का पुलिस ने किया खुलासा, 4 तस्कर गिरफ्तार

इन खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर के जरिए मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी. वहीं, प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी अपने फेसबुक पेज पर इन खिलाड़ियों को मेडल जीतने और प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details