जयपुर.राजधानी के 2 निशानेबाजों ने ऑस्ट्रिया में खेले जा रहे मेयटन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर निशाना लगाया है. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने महिला और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह मेडल अपने नाम किए.
ऑस्ट्रिया के हिंसबर्ग में खेले जा रहे मेयटन कप में जयपुर के 2 निशानेबाजों ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जयपुर की स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने गोल्ड मेडल जीता. तो वहीं, जयपुर के ही दिव्यांश पवार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.