राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Shooting World Cup: अवनी लेखरा की मां और कोच का वीजा हुआ क्लियर, अब पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग ले पाएंगी शूटर - Avani Lekhara visa issue cleared

पैरालंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीतने वाली राजस्थान की अवनी लेखरा का फ्रांस में आयोजित होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग लेने के बीच आ रही अड़चन दूर हो गई है. अवनी की मां और और कोच का वीजा क्लियर हो गया (Avani Lekhara visa issue cleared) है. अब वे भारतीय टीम के साथ फ्रांस के लिए रवानगी ले पाएंगी. इससे पहले अवनी ने कहा था कि उनकी मां और कोच का वीजा क्लियर नहीं होने की वजह से वह पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाएंगी.

Avni Lakhera mother and coach visa cleared
अवनी लेखरा की मां और कोच का वीजा हुआ क्लियर, अब पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग ले पाएंगी शूटर

By

Published : Jun 4, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 6:59 PM IST

जयपुर.फ्रांस में आयोजित हो रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा की मां और कोच भी अवनी के साथ फ्रांस जाएंगे. उनकी वीजा संबंधित परेशानी दूर हो गई है और आखिरकार अवनी की मां और कोच को वीजा मिल गया (Avani Lekhara mother and coach visa cleared) है.

इससे पहले पैरालंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीतने वाली राजस्थान की बेटी अवनी लेखरा के लिए फ्रांस में आयोजित हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा था. इसकी वजह अवनी की मां और उनके कोच को वीजा नहीं मिल पाना रहा. वीजा नहीं मिलने को लेकर अवनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं फ्रांस नहीं जा पा रही. क्योंकि मेरी मां श्वेता और कोच राकेश मनपत का वीजा अभी तक रिलीज नहीं हो पाया है और 7 जून को मेरा महत्वपूर्ण मुकाबला होना है.' अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए अवनी ने मदद भी मांगी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसके बाद वीजा संबंधित सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद वीजा जारी कर दिया गया.

पढ़ें:Brand Ambassadors of Swachhta Abhiyan : टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा, एक्टर स्मिता बंसल और पन्या सेपट देंगे स्वच्छता का संदेश

दरअसल फ्रांस में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और इसमें भारतीय दल भी हिस्सा लेने जा रहा है. अवनी की मां श्वेता केयरटेकर के तौर पर हर खेल इवेंट में अवनी के साथ मौजूद रहती हैं. लेकिन उनका वीजा क्लियर नहीं होने के कारण अवनी का वर्ल्ड कप में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा था. इसके अलावा अवनी के कोच राकेश मनपत का वीजा भी क्लियर नहीं हो पाया था, जिसके बाद अवनी ने केंद्र सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी गुहार लगाई थी. पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप को लेकर अवनी काफी रोमांचित नजर आ रही थी और 1 दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि इस टूर्नामेंट को लेकर वह काफी रोमांचित हैं और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details