जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बुधवार को घटिया सड़क निर्माण (Shoddy road construction case in Rajasthan Assembly) और उसमें भ्रष्टाचार के मामले सहित बांसवाड़ा के घाटोल में मक्का उत्पादन केंद्र खोले जाने का मामला उठा. शून्यकाल में सोजत विधायक शोभा चौहान ने अपने क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण से जुड़ा मामला उठाया. वहीं विधायक हरेंद्र निनामा ने अपने क्षेत्र में मक्का उत्पादन केंद्र खोलने की मांग की.
शून्यकाल में बुधवार को नियम 295 के तहत उठाए जाने वाले सभी प्रश्न स्पीकर ने पढ़े हुए मान लिए और तर्क दिया कि बजट अभिभाषण बहस में ज्यादा से ज्यादा विधायक शामिल होना चाहते हैं. इसलिए यह प्रश्न पढ़े हुए मान लिए गए हैं. वहीं स्थगन के जरिए विधायक शोभा चौहान ने अपने क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का मामला उठाया. चौहान ने कहा कि अधिकारी और ठेकेदार मिलकर क्षेत्र में घटिया सड़कें बनवा रहे हैं. जिससे सरकार को राजस्व की हानि तो हो ही रही है और जनता भी परेशान हो रही है.