राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति - जयपुर न्यूज

राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या के प्रकरण की जांच किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैद्धांतिक सहमति दी है. उन्होंने कहा कि परिवारजनों की ओर से एकमत होकर प्रकरण की जांच के लिए जो भी सुझाव दिया जाएगा, राज्य सरकार उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए सहमत है.

rajgarh sho suicide case,  Cm gehlot on vishnu dutt vishnoi case
विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच

By

Published : Jun 2, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 1:44 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या के प्रकरण की जांच किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने पर सैद्धांतिक सहमति दी है. सीएम गहलोत से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस प्रकरण के पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध बी.एल. सोनी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बैठक में पुलिस के एक काबिल अफसर के असामयिक चले जाने पर संवेदना और दुःख प्रकट किया.

पढ़ें-जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस जांच (सीआईडी-सीबी) में परिवारजनों के सुझाव पर किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने और प्रकरण की सीबीआई या न्यायिक जांच सहित किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने पर सैद्धान्तिक रूप से सहमत है. जिससे भी परिवार जन संतुष्ट हों.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विश्नोई के परिवारजनों की ओर से एकमत होकर प्रकरण की जांच के लिए जो भी सुझाव दिया जाएगा, राज्य सरकार उसके अनुरूप कार्रवाई करने के लिए सहमत है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details