जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या के प्रकरण की जांच किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने पर सैद्धांतिक सहमति दी है. सीएम गहलोत से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस प्रकरण के पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध बी.एल. सोनी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बैठक में पुलिस के एक काबिल अफसर के असामयिक चले जाने पर संवेदना और दुःख प्रकट किया.