जयपुर. चूरू जिले के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या के प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई की टीम मंगलवार को विधायक कृष्णा पूनिया के जयपुर स्थित निजी आवास पर पहुंची. दिल्ली से आई हुई सीबीआई की टीम राजधानी के अशोक नगर स्थित सीबीआई ऑफिस में मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ से पूछताछ करने के बाद विधायक कृष्णा पूनिया के निजी आवास के लिए रवाना हुई.
SHO विष्णुदत्त सुसाइड केस जानकारी के अनुसार विधायक कृष्णा पूनिया के आवास पर सीबीआई की टीम करीब आधे घंटे तक रुकी और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम दिल्ली से जयपुर पहुंची और मंगलवार को प्रकरण में पूछताछ के लिए विधायक कृष्णा पूनिया के सिरसी रोड स्थित निजी आवास पर पहुंची, जहां पर विधायक कृष्णा पूनिया के आवास पर मौजूद लोगों से टीम की ओर से बातचीत की गई.
CBI टीम पहुंची विधायक कृष्णा पूनिया के घर पढ़ें-विष्णुदत्त विश्नोई मामला: मुख्यमंत्री के OSD और PSO तक पहुंची CBI जांच, 45 मिनट तक हुई पूछताछ
वहीं, कृष्णा पूनिया के आवास पर नहीं होने के चलते एक नोटिस आवास पर मौजूद लोगों को देकर CBI की टीम चली गई. एसएचओ आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई टीम को विधायक कृष्णा पूनिया के बयान दर्ज करने हैं और साथ ही कई तथ्यों को लेकर पूछताछ करनी है, जिसे लेकर कृष्णा पूनिया के आवास पर मौजूद लोगों को एक नोटिस दिया गया है.
सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम के दिल्ली से जयपुर आने और प्रकरण में पड़ताल करने की सूचना मिलने पर विधायक कृष्णा पूनिया की ओर से मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने की बात सामने आ रही है. हालांकि, विधायक कृष्णा पूनिया सरकार की बाड़ेबंदी में होटल फेयरमाउंट में मौजूद है, जहां तक सीबीआई टीम नहीं पहुंच पा रही है.