जयपुर.राजधानी जयपुर आए शिवराज सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भाजपा से जुड़ने के लिए पूरे देश में जबरदस्त माहौल है. यही कारण है कि भाजपा ने पूरे देश में 2 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हाथ में लिया था, लेकिन साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा नए सदस्य अब तक बनाए जा चुके हैं.
भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान में पहले 11 लाख, फिर 30 लाख और अब 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हाथ में लिया जो प्राप्ति के करीब है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सदस्यता अभियान के संयोजक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सत्ता प्राप्ति के लिए नए सदस्य नहीं जुड़ते, बल्कि देश के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ा रहा है.