राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, ये अभियान राष्ट्र निर्माण के लिए है : शिवराज सिंह चौहान - comments on bjp power gain

लोकसभा चुनाव में अपार सफलता के बाद शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को देशभर में जबरदस्त सफलता मिल रही है. अभियान की राष्ट्रीय संयोजक और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार भाजपा का यह अभियान देश और राष्ट्र निर्माण का अभियान है.

rajasthan news, भाजपा सदस्यता अभियान की खबर

By

Published : Aug 19, 2019, 11:56 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर आए शिवराज सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भाजपा से जुड़ने के लिए पूरे देश में जबरदस्त माहौल है. यही कारण है कि भाजपा ने पूरे देश में 2 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हाथ में लिया था, लेकिन साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा नए सदस्य अब तक बनाए जा चुके हैं.

भाजपा सदस्यता अभियान पर शिवराज सिंह चौहान से खास बातचीत

भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान में पहले 11 लाख, फिर 30 लाख और अब 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हाथ में लिया जो प्राप्ति के करीब है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सदस्यता अभियान के संयोजक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सत्ता प्राप्ति के लिए नए सदस्य नहीं जुड़ते, बल्कि देश के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ा रहा है.

पढ़ें:घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट पर सिरोही, पुलिस बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान

मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर दिया ये बयान...
उनके अनुसार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह अकेले ही राष्ट्र निर्माण नहीं कर सकते, बल्कि इसमें देश के सभी 130 करोड़ लोगों का साथ और सहयोग उन्हें चाहिए. ये अभियान इसी दिशा में उठाया गया कदम है. हालांकि, इस दौरान जब उनसे गोवा और कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार में बिखराव और भाजपा की सरकार बनने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे टाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details