जयपुर. राजधानी जयपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करके अवैध निर्माण किए जा रहे हैं. जेडीए प्रशासन की अनदेखी के चलते बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कार्य हो रहे हैं. आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई. शिव सेना हिंदुस्तान ने आमजन की पीड़ा को देखते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
शिव सेना हिंदुस्तान (Shiv Sena Hindustan) की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ममता गुप्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में जगतपुरा रोड पर सरकार की बेशकीमती जमीन पर जेडीए की नाक के नीचे कब्जा करके अवैध निर्माण किए जा रहे हैं. जेडीए में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों के जू तक नहीं रेंगी. जेडीए अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण हो रहा है. अवैध निर्माण को सीज करने के बाद भी गुपचुप तरीके से सील हटाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं लेकिन जेडीए की ओर से 100 करोड़ की बेशकीमती जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से छुड़ाने की कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें.भाजपा किसान मोर्चा की चेतावनी, पटवारियों की हड़ताल जल्द समाप्त नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन