राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Admission in schools under RTE: स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए निकली लॉटरी, मंत्री बीडी कल्ला बोले-सभी को शिक्षा मिले यही सरकार का प्रयास - Rajasthan Hindi news

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों की 25 फीसदी सीटों (Admission in schools under RTE ) पर प्रदेश के लिए मंगलवार को शिक्षा संकुल में लॉटरी निकाली गई. लॉटरी निकालने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आरटीई के तहत शिक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों को भी शिक्षा मिल पाए यह सरकार का प्रयास है.

Admission through lottery in Schools of Rajasthan
स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए निकली लॉटरी

By

Published : May 17, 2022, 5:41 PM IST

जयपुर. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों की 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार को शिक्षा संकुल (Admission through lottery in Schools of Rajasthan) में लॉटरी निकाली गई. जिसके बाद लॉटरी में विद्यालयों के प्रवेश का क्रम निर्धारित किया गया. इस बार 36 हजार 986 निजी विद्यालयों को प्रवेश के लिए अधिकृत किया गया था. जिनमें प्रदेश के बच्चों को आरटीई के तहत मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया गया है.

शिक्षा संकुल में आरटीई लॉटरी कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में सभी को शिक्षा का समान अधिकार प्राप्त है. आरटीई के तहत शिक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों को भी शिक्षा मिल पाए यह सरकार का प्रयास है. साथ ही शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल संचालकों को लेकर कहा कि फीस देने वाले व आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों से समान व्यवहार किया जाए. उन्होंने कहा कि लॉटरी सिस्टम का कार्य बिल्कुल पारदर्शिता के साथ किया गया है.

शिक्षा संकुल में आरटीई लॉटरी कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री

पढ़ें. आरटीई के आवेदनों की लॉटरी आज: शिक्षामंत्री कम्प्यूटर के जरिए निकालेंगे लिस्ट, 2.03 लाख बच्चों ने किया आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details