राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: हेरिटेज मुख्यालय में 2 नवंबर को होगी कर्मचारियों की शिफ्टिंग - jaipur news

2 नवंबर से नगर निगम जयपुर हेरिटेज का कार्यालय शुरू होगा. ऐसे में यहां पदस्थापित सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपना चार्ज हस्तांतरण करना होगा. हालांकि 28 अक्टूबर को ही कर्मचारी यहां शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन सीवर लाइन डालने के काम के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया.

heritage nagar nigam,  heritage nagar nigam news
हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय

By

Published : Oct 30, 2020, 6:20 PM IST

जयपुर. 2 नवंबर से नगर निगम जयपुर हेरिटेज का कार्यालय शुरू होगा. ऐसे में यहां पदस्थापित सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपना चार्ज हस्तांतरण करना होगा. हालांकि 28 अक्टूबर को ही कर्मचारी यहां शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन सीवर लाइन डालने के काम के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया.

सीवर लाइन डालने के काम के चलते आगे बढ़ गई कर्मचारियों के शिफ्टिंग की डेट

जयपुर हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय में मेयर, डिप्टी मेयर, कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर के कमरों सहित 36 कमरे पूरी तरह तैयार किए जा चुके हैं और अगले 10 दिन में 25 कमरे तैयार कर दिए जाएंगे. यहां टॉयलेट और फर्नीचर का काम पूरा हो गया है. वहीं पार्किंग एरिया में भी स्मार्ट टॉयलेट लगाए गए हैं. हालांकि सीवर का जो काम सबसे पहले किया जाना था वो अब जाकर शुरू हुआ है.

पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन की चेतावनी के बीच हरकत में गहलोत सरकार, 25 RAS अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

दावा किया जा रहा है कि अब 31 अक्टूबर तक इस काम को पूरा करने के बाद 2 नवंबर को यहां कर्मचारी शिफ्ट हो जाएंगे. इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने कार्यालय आदेश भी जारी कर दिए हैं. निगम के सहायक अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय में दिन-रात काम हो रहा है. इसके साथ ही सीवर लाइन डालने का जो काम पेंडिंग चल रहा था, अब उसे गति देते हुए चेंबर निर्माण कर लिए गए हैं.

बलवीर सिंह ने बताया कि आजकल में यहां इंटरलॉक और सड़क का काम कर लिया जाएगा. सीवर का टेंडर होने के बावजूद ठेकेदार नहीं आए, ऐसे में अब जाकर ये काम कराया जा रहा है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद विरासत को संजोने के लिए अब चूने के मिश्रण से ही मरम्मत का काम हो रहा है. इसके अलावा हेरिटेज लुक में प्याऊ, छतरियों का निर्माण, यहां तक कि कमरों के बाहर लगाए जाने वाली नंबर प्लेट को भी हेरिटेज अंदाज में लगाया जा रहा है. चूंकि ये पुरानी इमारत है, ऐसे में यहां स्टाफ शिफ्ट होने के बाद कुछ और समस्याएं भी सामने आ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details