जयपुर.विधानसभा के प्रश्नकाल में कोटा जेके लोन अस्पताल में बच्चों की हुई मौत के मामले में तो हंगामा हुआ है. लेकिन सदन के बाहर भी भाजपा विधायक मदन दिलावर और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बीच बयानों के तीखे बाण चले.
दिलावर ने कहा- सीएम और मंत्री अप्रत्यक्ष रूप से हैं हत्यारे मीडिया के समक्ष बयान देने आए मदन दिलावर ने जब बच्चों की मौत के मामले में मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए अपने बयानों में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से हत्यारा तक बता डाला. वहीं पड़ोस में ही खड़े यह सब सुन रहे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने हाथों-हाथ दिलावर से कहा तो आप हमारे खिलाफ केस दर्ज करा दो और मुस्कुराते वे दोनों नेता एक दूसरे से मिलते हुए चले गए.
यह भी पढ़ेंःमैं खुद Sugar का Patient हूं, लेकिन विधानसभा से निशुल्क दवा असर नहीं करती : भाजपा विधायक
आपको बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम खबर में लगी वीडियो में देखा जा सकता है. इससे पहले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बच्चों की मौत के मामले में पिछले 5 साल के आंकड़े मीडिया में गिनाए और यह भी कहा कि बच्चों की मौत पर सियासत नहीं होना चाहिए. लेकिन बीजेपी नेता केवल इसी काम में जुटे हैं, जो बेहद शर्मनाक है.
इससे पहले मीडिया के समक्ष दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे थे और अपने खिलाफ आ रहे बयानों की बौछार को भी इन नेताओं ने खड़े होकर तल्लीनता से न केवल सुना. बल्कि हाथों-हाथ मीडिया के समक्ष उसका प्रत्युत्तर भी दे डाला.