जयपुर.जीएसटी काउंसिल की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेशनक प्रतिनिधित्व किया.
बैठक में शांति धारीवाल कोटा की कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट की लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी को पूर्णतया खत्म करने की मांग उठाई. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत करने के सुझाव पर मंथन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीएसटी की काउंसिल बैठक में जुड़े यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक मिलने वाली जीएसटी कंपनसेशन राशि को आगे बढ़ाने की मांग रखी. बैठक में मंत्री धारीवाल ने कहा कि अगर इलेक्ट्रिकल विकल्प जीएसटी कम की जा रही है तो इलेक्ट्रिक चार्जर पर भी जीएसटी कम की जानी चाहिए. धारीवाल ने यह भी कहा सभी जीएसटी कम कर दी जाएगी तो रेवन्यू का क्या होगा. जहां पर जीएसटी को बढ़ाई जा सकती है उसको बढ़ाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले