राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीएसटी काउंसिल बैठक में मंत्री धारीवाल ने उठाई कोटा के कोचिंग संस्थानों में GST समाप्त करने की मांग - निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया. बैठक के दौरान उन्होंने कोटा के कोचिंग संस्थानों में जीएसटी समाप्त करने की मांग की है.

शांति धारीवाल, यूडीएच मंत्री

By

Published : Jul 27, 2019, 6:10 PM IST

जयपुर.जीएसटी काउंसिल की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेशनक प्रतिनिधित्व किया.

कोटा के कोचिंग संस्थानों में GST समाप्त करने की मांग

बैठक में शांति धारीवाल कोटा की कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट की लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी को पूर्णतया खत्म करने की मांग उठाई. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत करने के सुझाव पर मंथन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीएसटी की काउंसिल बैठक में जुड़े यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक मिलने वाली जीएसटी कंपनसेशन राशि को आगे बढ़ाने की मांग रखी. बैठक में मंत्री धारीवाल ने कहा कि अगर इलेक्ट्रिकल विकल्प जीएसटी कम की जा रही है तो इलेक्ट्रिक चार्जर पर भी जीएसटी कम की जानी चाहिए. धारीवाल ने यह भी कहा सभी जीएसटी कम कर दी जाएगी तो रेवन्यू का क्या होगा. जहां पर जीएसटी को बढ़ाई जा सकती है उसको बढ़ाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले

इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक तरफ तो आप जीएसटी कम करने की बात कर रहे हो और दूसरी तरफ अब आप ही जीएसटी बढ़ाने की बात कर रहे हो. तब धारीवाल ने कहा कि कुछ चीजें है जहां पर जीएसटी बढ़ाई जा सकती है. उन पर बढ़ाई जानी चाहिए ताकि रेवेन्यू बनी रहे. मंत्री धारीवाल ने कोटा कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को पूर्ण रूप से खत्म करने की डिमांड भी की है. उन्होंने कहा है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट की देन है कि यहां से बच्चे पढ़कर आईएएस आईपीएस आईआईटी में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इंस्टीट्यूट कीजिए पूर्ण रूप से खत्म करके देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान और MP में सत्ता परिवर्तन का केवल सपना देखे भाजपा : मंत्री विश्वेन्द्र सिंह

वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जीएसटी से प्रदेश को 50 राजस्व मिलता है. ऐसे में केंद्र सरकार को राज्यों को दी जाने वाली जीएसटी कंपनसेशन राशि को 2022 से आगे बढ़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details