राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Shanti Dhariwal takes a jibe at BJP: विपक्ष हंगामा नहीं करेगा तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे-धारीवाल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी के सदन और सड़क पर रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई (BJP demands CBI inquiry in REET paper leak case) से करवाने की मांग पर तंज कसा है. धारीवाल ने कहा कि वे विपक्ष में हैं और हंगामा करना उनका काम है. अगर हंगामा नहीं करेंगे, तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे.

Shanti Dhariwal takes a jibe at BJP
विपक्ष हंगामा नहीं करेगा तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे - धारीवाल

By

Published : Feb 12, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 12:02 AM IST

जयपुर. रीट परीक्षा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. बीजेपी विधायक रीट परीक्षा मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस पर शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा (Shanti Dhariwal takes a jibe at BJP protest) कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना है. उन्हें अपने आप को जीवित रखना है या नहीं रखना. यदि हंगामा नहीं करेंगे तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे.

रीट पेपर लीक मामले में सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने रीट 2021 लेवल 2 परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया था. बावजूद इसके राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में रीट पेपर लीक मामले को लेकर लगातार हंगामा बरपा हुआ है. बीजेपी विधायक रीट परीक्षा मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं. जबकि राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच से साफ इनकार कर दिया है. विपक्ष की ओर से किए जा रहे हैं इस हंगामे और सदन की कार्यवाही बाधित करने पर तंज कसते हुए शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना है. उन्हें अपने आप को जीवित रखना है या नहीं रखना. यदि हंगामा नहीं करेंगे तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे.

विपक्ष हंगामा नहीं करेगा तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे-धारीवाल

पढ़ें:कोर्ट में विचाराधीन मामलों पर सदन में नहीं हो सकती चर्चा, CBI को नहीं सौंपी जाएगी रीट पेपर लीक मामले की जांच: बीडी कल्ला

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के 5-6 उम्मीदवार सीएम का चेहरा बनने के लिए होड़ कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक दल ने ये साफ कर दिया है कि जब तक सरकार रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई जांच करवाने का एलान नहीं करती है, तब तक सड़क और सदन में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 13, 2022, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details