राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शाहपुरा पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर की शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी व खरीदने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

bike theft in Jaipur, जयपुर न्यूज
शाहपुरा पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 8:02 PM IST

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरी के मामले में शाहपुरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. शाहपुरा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरी करने व खरीदने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक को भी जब्त कर लिया है.

शाहपुरा पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी थानागाजी के घाटा निवासी मनीष मीणा व नांगलवानी निवासी गोदाराम गुर्जर हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि लेटकाबास निवासी हरिनारायण जाट ने 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट में बताया गया था कि रजनीश अस्पताल के पास किसी काम से बाइक लेकर गया था. उसने अस्पताल के पास बाइक खड़ी कर ऑफिस में चला गया था. कुछ देर बाद उसने बाहर आकर देखा तो बाइक गायब मिली. इस पर हरिनारायण जाट ने शाहपुरा पुलिस थाने में जाकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश की. थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रमेश चंद जाटव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर थानागाजी में घूम रहा है. इस पर पुलिस थानागाजी पहुंची और थानागाजी स्टैंड के पास खड़े गोदाराम गुर्जर को पकड़ कर पूछताछ की.

पढ़ें- जयपुरः शौक पूरा करने के लिए अपनाया अपराध का रास्ता, बदमाश के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

पूछताछ में आरोपी गोदाराम ने पुलिस को बताया कि उसने यह बाइक मनीष मीणा से 3750 रुपए में खरीदी है. इस पर पुलिस ने उसे चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर शाहपुरा थाने लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में मनीष मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details