जयपुर. CAA और NRC को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक यानी कि शाहीन बाग पर पिछले 50 दिनों से जारी धरनास्थल अब खाली हो चुका है. कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में लगाई गई धारा 144 के बाद जयपुर पुलिस ने शाहीन बाग को खाली करवा लिया है. जयपुर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर घर की ओर भेज दिया है. जिसके बाद टैंट वाले ने तंबू उखाड़ लिए तो अन्य लोग अपना सामान समेंट घर की ओर निकल पड़े.
हालांकि इस दौरान कुछ महिला प्रदर्शनकारी अड़ गई और धरना स्थल से नहीं उठी. जिसके बाद अन्य प्रदर्शनकारियों ने उन्हें समझाया और घर भेजा. फिलहाल धरना खत्म हो गया लेकिन फिर भी 5 जने धरना स्थल पर अभी भी डटे हुए है. वही टैंट हटाने के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी पर लोहे का पाइप गिर गया. जिसके बाद घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया.